कंपनी की तरफ से इस AC पर 10 साल की वारंटी अलग से दी जा रही है। अगर आप इसे Amazon से खरीदते हैं तो आपको 10 Days Replacement Policy के साथ मिल रहा है। इसमें आपको Inverter Swing Compressor मिलता है जो हेल्दी एयर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। मीडियम साइज रूम के लिहाज से ये बेस्ट Split AC है। 5 स्टार रेटिंग होने की वजह से ये बिजली की भी काफी बचत करता है।
Daikin Split AC की 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी दी जा रही है। इसके अलावा PCB की 5 साल की वारंटी मिलती है। कंपनी की तरफ से कंप्रेसर की 10 साल की वारंटी मिलती है। AC की खासियत है कि इसमें कॉपर कूलिंग कंडेंसर मिलता है। कॉपर कंडेंसर की खासियत होती है कि ये आसानी से रिपेयर भी किया जा सकता है। साथ ही इसकी कूलिंग कैपेसिटी भी ज्यादा होती है। ऐसे में ज्यादा डिमांड कॉपर कूलिंग कंडेंसर की ही होती है।
You must log in to post a comment.