शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 412 अंक गिरा











बीएस वेब टीम / नई दिल्ली 09 15, 2022






गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए।  गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने अच्छी शुरुआत तो की लेकिन बाद में बाजार में गिरावट देखने को मिली। दोनों ही इंडेक्स लाल निशान के साथ बंद हुए। आज के कारोबारी सेशन में सेंसेक्स 412.96 अंक यानी कि 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 59,934.01 पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स में 126 अंक यानी कि 0.70 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 17900 के नीचे बंद हुआ। ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो आज 1,703 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 1,793 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। 

आज निफ्टी के टॉप लूज़र रहें-


Tech Mahindra- 2.7%

Cipla- 2.5%

Keyword: शेयर, बाजार, निवेशक, बीएसई सेंसेक्स, वैश्विक बाजार, Share Market, Stock market, Sensex, Nifty, BSE, NSE, Sensex today, Nifty Today,,









Source link