आए त्योहार तो घटने लगे चीजों के दाम

[ad_1]

 












शार्लीन डिसूजा / मुंबई September 15, 2022






बाजार में एफएमसीजी उत्पादों पर छूट का दौर अब शुरू हो गया है। इससे कुछ उत्पादों के दाम भी घटे हैं। दरअसल कुछ उपभोक्ता वस्तु कंपनियां आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर अपने उत्पादों के दाम घटाने और छूट की पेशकश करने लगी हैं। कच्चे माल की कीमतों में तेजी के कारण पिछले दो साल तक कीमतों में लगातार बढ़ोतरी किए जाने के बाद कंपनियां अब दाम घटाने की पहल कर रही हैं। जून तिमाही से कच्चे माल की कीमतों में भी नरमी दिखने लगी थी। हालांकि कुछ जिंस में तेजी अब भी बरकरार है।

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स इस महीने अपने कुछ उत्पादों की कीमतों में कटौती पहले ही कर चुकी है। उसने अपने गोदरेज नंबर 1 साबुन की मात्रा को 41 ग्राम से बढ़ाकर 50 ग्राम कर दिया है और उसकी कीमत 10 रुपये है। इसने गोदरेज नंबर 1 साबुन के बंडल पैक (100 ग्राम के 5 साबुन) की कीमत भी कम कर दी है। कंपनी के वितरकों के अनुसार उसकी कीमत 140 रुपये से घटकर 120 रुपये रह गई है। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया। 

Keyword: उत्पाद, दाम, उपभोक्ता, त्योहार, छूट, माल,
























[ad_2]

Source link

Leave a Reply