जॉनसन्स बेबी को बड़ा झटका, FDA ने कैंसिल किया मैन्यूफैक्चरिंग लाइसेंस

[ad_1]

FDA ने महाराष्ट्र के पुणे और नासिक से जॉनसन्स बेबी पाउडर के सैंपल लिए थे, जिसकी जांच मुंबई में हुई थी
बीएस वेब टीम / नई दिल्ली September 17, 2022






 दुनियाभर में ‘बेबी प्रोडक्ट्स’ बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी जॉनसन्स बेबी को एक बड़ा झटका लगा है। कंपनी के बेबी पाउडर की जांच में पाया गया है कि शिशुओं की त्वचा की सुरक्षा को लेकर जो क्राइटीरिया थे, उन पर कंपनी खरा नहीं उतर पाई है। जिसके कारण महाराष्ट्र FDA (फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन) ने शुक्रवार को मुंबई में जॉनसन्स बेबी पाउडर के मैन्यूफैक्चरिंग लाइसेंस को रद्द कर दिया है।

बता दें कि FDA ने महाराष्ट्र के पुणे और नासिक से जॉनसन्स बेबी पाउडर के सैंपल लिए थे, जिसकी जांच मुंबई में हुई थी। 

 

रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र एफडीए ने एक प्रेस नोट जारी कर सूचित किया है कि जॉनसन एंड जॉनसन महाराष्ट्र में टैल्क-आधारित बेबी पाउडर का निर्माण या बिक्री नहीं कर पाएगा। 

 

जांच में पाया गया है कि बेबी पाउडर का पीएच मान अनिवार्य सीमा से ऊपर है जिसकी वजह से कंपनी का मैन्यूफैक्चरिंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया है।

 

बता दें कि अमेरिका की फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन भारत में काफी प्रचलित है और काफी पुराने समय से अपने बेबी प्रोडक्ट्स देश में बेच रही है।

 

अमेरिका और कनाडा में भी बैन है जॉनसन एंड जॉनसन का बेबी पाउडर

 

आपको बता दें कि अमेरिका और कनाडा में जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर पर पहले ही बैन लगा दिया गया था। अमेरिका में कंपनी के बेबी पाउडर के खिलाफ 40 हजार से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply