पुणे स्थित टाटा मोटर्स के संयंत्र में चार मेगावॉट की सौर परियोजना लगाएगी टाटा पावर

[ad_1]

भाषा / नई दिल्ली September 14, 2022






टाटा पावर ने बुधवार को कहा कि उसने टाटा मोटर्स के पुणे संयंत्र में चार मेगावॉट (MWP) की सौर परियोजना लगाने के लिए समझौता किया है। 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा, ‘‘टाटा मोटर्स और टाटा पावर ने पुणे के वाणिज्यिक वाहन विनिर्माण संयंत्र में 4-एमडब्ल्यूपी की सौर परियोजना विकसित करने के लिए बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया है।’’ 

कंपनी ने बताया कि इस संयंत्र से सामूहिक रूप से बिजली की 58 लाख यूनिट का उत्पादन होने की उम्मीद है और इससे कार्बन उत्सर्जन में 10 लाख टन से अधिक की कमी आएगी। 

टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन निर्माण संयंत्र प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 में हमारे पुणे संयंत्र में कुल अक्षय ऊर्जा का योगदान 32 प्रतिशत था। इस समझौते के साथ, हम शत-प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के अपने लक्ष्यों की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।’’

[ad_2]

Source link

Leave a Reply