200 मेगापिक्सल वाले Motorola Edge 30 Ultra पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, सबसे पहले ऐसे उठाएं फायदा


नई दिल्ली। Motorola ने हाल ही में Edge 30 सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिसमें Edge 30 Fusion और Edge 30 Ultra शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन में ऐसे काफी फीचर्स दिए गए हैं जो कि पहली बार किसी स्मार्टफोन में मिल रहे हैं। जैसे कि Edge 30 Ultra में दुनिया का पहला 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि Edge 30 Fusion में पहली बार Snapdragon 888+ दिया गया है।.

आपको बता दें कि Edge 30 Ultra और Edge 30 Fusion अलग-अलग कैटेगरी में आते हैं, लेकिन इन दोनों में कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है। ऐसे में अब यह मायने नहीं रखता कि आप 40 हजार रुपये का फोन खरीदते हैं या फिर 60 हजार का फोन खरीदतें हैं आपको दोनों में ही कर्व्ड डिस्प्ले का लाभ मिल पाएगा जो कि पहले सिर्फ प्रीमियम कैटेगरी तक की सीमित था।

Motorola Edge 30 स्मार्टफोन की उपलब्धता
उपलब्धता की बात की जाए तो ये दोनों स्मार्टफोन बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट पर 22 सितंबर से उपलब्ध होंगे। ग्राहकों को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान इन दोनों स्मार्टफोन को डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिलेगा।

Motorola Edge 30 Ultra पर डिस्काउंट
ऑफर की बात की जाए तो Motorola Edge 30 Ultra के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। यह बिक्री के लिए 22 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। हालांकि इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान 51,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर के तौर पर ICICI Bank और Axis Bank से भुगतान पर 3 हजार रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट लिया जा सकता है। वहीं इसी प्रकार का डिस्काउंट Edge 30 Fusion पर भी है।

Motorola Edge 30 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Motorola Edge 30 Ultra में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 144Hz है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm) प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज वेरिएंट के लिए यह स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज, 8GB और 256GB स्टोरेज, 12GB और 256GB स्टोरेज और 12GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.9 अपर्चर के साथ 200 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 4610mAh की बैटरी दी गई है जो कि 125W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने के साथ 10W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

Motorola Edge 30 Fusion के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Motorola Edge 30 Fusion में 6.55 इंच की P-OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 और 144Hz रिफ्रेश रेट है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Qualcomm SM8350 Snapdragon 888+ 5G (5 nm) प्रोसेसर के साथ GPU Adreno 660 दिया गया है। स्टोरेज वेरिएंट के लिए यह स्मार्टफोन 8GB RAM/128GB स्टोरेज, 8GB/256GB स्टोरेज, 12GB/256GB स्टोरेज और 12GB/512GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है जो कि 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



Source link

Leave a Reply