Cracked Heels: फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए घर पर इस तरह करें पेडीक्योर

[ad_1]

Cracked Heels Solution- India TV Hindi News
Image Source : FREEPIK
Cracked Heels Solution

Highlights

  • जानें कैसे घरेलू नुस्खे से पा सकते हैं फटी एड़ियों से छुटकारा।
  • घर में पेडीक्योर करने के आसान टिप्स।
  • फटी एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए घर पर पेडीक्योर करें।

Cracked Heels: फटी एड़ियों की समस्या बेहद आम है। इससे न केवल पैरों की सुंदरता कम हो जाती है, बल्कि दर्द भी होता है। इसके लिए आपको महंगी क्रीम की जरूरत नहीं पड़ेगी। फटी एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए घर पर पेडीक्योर करें। कुछ लोगों को यह समस्या साल भर रहती है।  हालांकि, क्रैक्ड हील्स को रिपेयर करने के लिए मार्केट में कई क्रीम मिल जाएंगी, लेकिन आप कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं। 

Cracked Heels Solution

Image Source : FREEPIK

Cracked Heels Solution

पेडीक्योर करने से पहले नाखूनों को साफ करना बेहद जरूरी होता है। अपने नाखूनों को काट लें और नेल पेंट रिमूव करें। आप चाहें तो नेल्स को शेप भी दे सकती हैं।

Skin Care Tips: चेहरे को हमेशा जवान रख सकता है टमाटर, झुर्रियों और ब्लैकहेड्स से ऐसे पाएं छुटकारा

घर में पेडीक्योर करने के आसान टिप्स:-

  • सबसे पहले 2-4 कप दूध में थोड़ा सा पानी मिला लें। 

  • फिर इसे गैस पर गर्म करने के लिए रख दें। 

  • दूध को उबालें नहीं, केवल गुनगुना करें। 

  • जब दूध गर्म हो जाए तब इसे एक छोटे से टब में डाल दें।

  • फिर इसमें 4 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। 

  • अब करीब 5-10 मिनट के लिए इस मिश्रण में अपने पैरों को भिगो लें।

  • ऐसा करने से डेड स्किन सॉफ्ट हो जाएगी। 

Cracked Heels Solution

Image Source : FREEPIK

Cracked Heels Solution

एड़ियों को करें स्क्रब


अब ब्रश की मदद से अपने पैरों और एड़ियों को रगड़ लें। यह डेड स्किन को रिमूव करने में मदद करेगा। अब एक बाल्टी में 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डालें। जिन लोगों की स्किन रफ और ड्राई होती है। उन्हें कॉर्न ब्लेड का उपयोग करना चाहिए। यह हार्ड स्किन को रिमूव करने में मदद करता है।

पैरों पर पेस्ट लगाएं

पैर धोने के बाद 2 बड़े चम्मच सूरजमुखी का तेल, 2 बड़े चम्मच नींबू का रस और 3 बड़े चम्मच दरदरी चीनी लें। इन्हें एक साथ तब तक मिलाएं जब तक यह पेस्ट न बन जाए। इस मिश्रण को पैरों की त्वचा पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। 15 मिनट बाद धो लें। यह त्वचा को पोषण देने और स्किन का रंग निखारने में मदद करता है।

पैरों को मॉइश्चराइजर करें

अपने पैरों पर मॉइस्चराइजिंग क्रीम लगाएं, फिर हल्के हाथों से पैरों को मसाज दें। फटी एड़ियों की समस्या को कम करने के लिए रात को ओइंनमेंट लगाने के बाद सॉक्स पहनना न भूलें। इससे यह समस्या जल्दी ठीक हो जाती है। 

ये भी पढ़ें-

Dark Circle: आंखों के काले घेरों से अब न हों परेशान, इन टिप्स की मदद से मिनटों में हटाएं डार्क सर्कल

Nail Art Designs: स्टाइलिश होने के साथ आसान भी हैं ये नेल आर्ट, देखें डिजाइंस

Skin Care Tips: स्किन के छोटे-छोटे दानों को एलोवेरा सहित ये चीज़ें करती हैं कम, चेहरे पर आ जाती है नई चमक

Latest Lifestyle News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply