Hush Hush: आयशा जुल्का का ओटीटी पर डेब्यू, ट्रेलर लांच के दौरान जूही चावला को किया मिस

[ad_1]

नब्बे के दशक की मशहूर अभिनेत्री आयशा जुल्का प्राइम वीडियो के वेब सीरीज ‘हश हश’ के जरिए ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही है। आयशा जुल्का की साल 2010 में आखरी फिल्म ‘अदा’ प्रदर्शित हुई थी। आठ साल के लंबे अंतराल के बाद वह अनिल शर्मा की फिल्म ‘जीनियस’ में नजर आई थी और अब वेब सीरीज ‘हश हश’ मे नजर आएंगी। तनुजा चंद्रा के निर्देशन बनी इस सीरीज में आयशा जुल्का के साथ जूही चावला, सोहा अली खान, करिश्मा तन्ना, कृतिका कामरा और शाहना गोस्वामी मुख्य किरदारों में दिखाई देंगी।

आज इस वेब सीरीज का ट्रेलर मुंबई में लांच हुआ। ट्रेलर लांच के दौरान सीरीज की सभी महिला मंडल मौजूद थी, सिवाय जूही चावला के। पता चला कि वह स्वास्थ कारणो से जूही चावला नही आ सकी। उनको मिस करते हुए आयशा जुल्का ने कहा,  ‘आज अगर जूही चावला भी इवेंट पर होती तो मुझे बहुत खुशी होती, क्योंकि यंग जनरेशन की लडकियों के साथ खुद को थोड़ा अकेले महसूस कर रही हूं।’  उन्होंने आगे यह भी कहा कि वैसे मैं भी अभी यंग ही हूं, लेकिन यहां जो लड़कियां हैं, वो टीनएज की है। जूही चावला हमारी हमउम्र है, उनके साथ मैं बहुत सहज महसूस करती हूं।’

ओटीटी के आने से बहुत सारे कलाकारों को काम मिलने शुरू हो गए है। हर तरह के लोगों के लिए किरदार लिखे जा रहे है। आयशा जुल्का कहती है, ‘जब से ओटीटी शुरू हुआ है। तब से ओटीटी के सभी कार्यक्रम देखती आई हूं। काफी समय से ओटीटी से जुड़ना चाह रही थी । मुझे मौका मिला है, इसे लेकर बहुत ही  उत्साहित हूं। एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर सभी के लिए काम है।’ ओटीटी पर अपने काम करने के अनुभव के बारे में आयशा जुल्का कहती है, ‘ओटीटी पर बहुत ही प्लानिंग के साथ काम होता है, जब कि मेरे समय फिल्मों में ऐसा नहीं होता था।’

इस सीरीज का निर्देशन तनुजा चंद्रा ने किया है। दिलचस्प बात यह है कि  ‘हश हश’ सीरीज के जरिए तनुजा चंद्रा भी ओटीटी पर बतौर निर्देशक कदम रख रही है। आयशा जुल्का कहती है, ‘अपने अभिनय करियर में पहली बार महिला निर्देशक के साथ काम किया है। तनुजा चंद्रा के साथ काम करके यह समझ में आया कि वह महिला किरदारों को कितनी सहजता से पेश करती है। इस सीरीज की  खासियत यह है कि यह पूरी तरह से वुमन सीरीज है जिसमें कलाकारों से लेकर ज्यादातर  क्रू मेंबर भी महिलाएं ही है।’

महिला कलाकारों के बारे में ऐसी धारणा  रही है कि फिल्मों में  एक उम्र के बाद उन्हें भाभी और मां के ही किरदार मिलते है। जिसमे कुछ खास करने को नही होता है। ओटीटी के आने से अब महिलाओं को भी ध्यान में अच्छे अच्छे किरदार लिखे जा रहे हैं। आयशा जुल्का कहती है,  ‘हश हश’ बॉलीवुड के बाद डिजिटल मीडिया पर मेरी डेब्यू सीरीज है। प्राइम वीडियो ने एक औरतों की कहानी दर्शाने का एक बेहतर बेंचमार्क सेट करता है, जो काबिले तारीफ है। इस सीरीज को करके मुझे बहुत अच्छा लगा। कहने को तो यह एक सीरीज है, लेकिन मेरे लिए यह तीन फिल्म के बराबर है।’

[ad_2]

Source link

Leave a Reply