Indian Premier League CSK vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 20 रनों से हराया। इस मैच के दौरान एक ऐसा किस्सा हुआ, जिसको लेकर अब बहस छिड़ गई है। दरअसल मैच के दौरान एक बार अंपायर एक वाइड गेंद का इशारा देने के लिए लगभग अपना हाथ उठा ही लिया था, लेकिन विकेटकीपिंग कर रहे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) गुस्से से अंपायर की तरफ देखा और अंपायर ने अपना फैसला बदल दिया। इस पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) भी निराश दिखे। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। धोनी हेटर्स जहां उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, वहीं धोनी फैन्स उनके सपोर्ट में उतर आए हैं।
धोनी ने सेट की रायुडू की फील्डिंग पोजिशन, वहीं पहुंची अगली बॉल- VIDEO
सोशल मीडिया पर धोनी के पक्ष और खिलाफ दोनों तरह के ट्वीट्स देखने को मिल रहे हैं। कुछ ऐसे धोनी के फैन्स और हेटर्स की बीच हुई बहस-
Shardul was looking at the umpire too , dosent mean that umpire was only looking at dhoni , shardul even went up to talk to unpire but you guys will not see that lol
— Mohammed Adnan (@Mohamme10134639) October 13, 2020
Csk haters after seeing this: dhoni fixer h.😏
.
So, everyone: Get ur self right that it was a clear ball. The batsman was shuffling and ball went down his bat.
Dhoni just showed his disappointment on #Umpire decision, it was just an appeal.For which he didn’t gave it a wide. pic.twitter.com/GWSHSAUbSl
— Harivansh singh (@HarryOnce3) October 13, 2020
मैन ऑफ द मैच जडेजा ने बताया, कैसे देते हैं टीम की जीत में योगदान
मैच की बात करें तो सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस मैच में फैफ डु प्लेसी के सात सैम कुर्रन ने पारी का आगाज किया। सीएसके ने 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाए। शेन वॉटसन 42 और अंबाती रायुडू ने 41 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 10 गेंद पर नॉटआउट 25 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा, खलील अहमद और टी नटराजन ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी। केन विलियसमन ने 57 रनों की पारी खेली। सीएसके की ओर से कर्ण शर्मा और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो विकेट लिए, जबकि सैम कुर्रन, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
You must log in to post a comment.