Oppo F21s Pro और F21s Pro 5G , डिजाइन में Nothing Phone 1 को मिलेगी टक्कर और कीमत है आधी, जानें फीचर्स

[ad_1]

नई दिल्ली। ओप्पो (OPPO) ने दो नए स्मार्टफोन Oppo F21s Pro और Oppo F21s Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह दोनों फोन कई मामले में यूनीक हैं। दरअसल ओप्पो ने इन स्मार्टफोन को Nothing Phone 1 की डिजाइन में पेश किया है। Oppo F21s Pro में मैक्रो लेंस और आर्बिट लाइट सपोर्ट दिया गया है। आर्बिट लाइट सपोर्ट की वजह से फोन इनकमिंग कॉल और नोटिफिकेशन आने पर ग्लो करेगा। कुछ इसी तरह की डिजाइन Nothing Phone 1 में देखा गया था। इसके अलावा F21s Pro स्मार्टफोन सेगमेंट फर्स्ट माइक्रोलेंस के साथ ही 15x और 30x सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस फीचर की मदद से फोन से शानदार डिटेल्ड फोटो क्लिक कर पाएंगे।

कीमत
Oppo F21s Pro की कीमत 22,999 रुपये है। जबकि Oppo F21s Pro 5G की कीमत 25,999 रुपये है। फोन्स को आज से ही प्री-बुक किया जा सकेगा। हालांकि यह प्राइसिंग फेस्टिवल सीजन के लिए है। ऐसे में फेस्टिवल सीजन के बाद इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत में इजाफा हो सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन को ओप्पो स्टोर, अमेजन और सभी मेनलाइन रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकेगा। दोनों स्मार्टफोन डाउनलाइट गोल्ड और स्टारलाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन्स को ओप्पो ग्लो डिजाइन में पेश किया गया है।

ऑफर्स
Oppo F21s Pro और F21s Pro 5G स्मार्टफोन को ICICI, कोटक बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 10 फीसद यानी अधिकतम 2500 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा फोन खरीद को 6 माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदने का ऑप्शन दिया जा रहा है। इसमें शानदार ईएमआई ऑप्शन्स और जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा शामिल है। ओप्पो 3000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। इसमें 2000 रुपये एक्सचेंज और 1000 रुपये बोनस दिया जा रहा है।

स्पेसिफिकेशन्स
Oppo F21s Pro स्मार्टफोन में एक 6.43 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 64MP AI प्राइमरी सेंसर मिलता है। फोन को अल्ट्रा स्लिम डिजाइन में पेश किया गया है। इसकी थिकनेस 7.6mm है। फोन को Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट और फेशियल रिकग्निशनल दोनों सपोर्ट दिया गया है। Oppo F21s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 2MP के दो सेंसर दिए गए हैं। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP कैमरा सेंसर दिया गया है। Oppo F21s स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4500 mAh बैटरी दी गई है, जिसे 33W SUPERVOOK फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply