Shane Watson: हल्ला बोल… राजस्थान को अपना दूसरा घर मानते हैं शेन वॉटसन, LLC खेलने पहुंचे तो याद आए पुराने दिन


जोधपुर: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन राजस्थान में काफी टी-20 क्रिकेट खेल चुके हैं। वह राज्य के क्रिकेट स्टेडियमों की पिच और मौसम के बारे में सबकुछ जानते हैं। यहां अच्छी तरह से ढले हुए हैं। लिहाजा, जब वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलने के लिए जोधपुर पहुंचे तो खुद को राजस्थान से कनेक्टेड महसूस किया। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इस टूर्नामेंट में भीलवाड़ा किंग्स की ओर से खेल रहे हैं। वॉटसन की माने तो राजस्थान उनके दूसरे घर जैसा है।

वॉटसन ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं घर वापस आ गया हूँ। मेरे पास राज्य में खेलने की बहुत सारी अविश्वसनीय यादें हैं। आज जब मैं जोधपुर पहुंचा तो मुझे फिर से वो जुड़ाव महसूस हुआ। राज्य के प्रशंसक मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनके समर्थन से हमेशा विनम्र हूं। मैं यहां खेलने के लिए उत्सुक हूं।’

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत और आयरलैंड के महान बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन के साथ लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक एवं सीईओ रमन रहेजा भी शामिल हुए। वॉटसन ने कहा कि चार टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा अधिक है और वह इसके दायरे को और अधिक बढ़ाने की कोशिश करेंगे। अब जब दो मैच बचे हैं, तो सभी चार टीमें- जायंट्स, किंग्स, इंडिया कैपिटल्स और मणिपाल टाइगर्स – प्लेऑफ की बर्थ हासिल करने की दौड़ में हैं।

41 वर्षीय ऑलाउंडर ने कहा, ‘मैं अच्छी तरह से तैयार हूं। मुझे पता है कि यहां सभी खिलाड़ी अपने शरीर की क्षमताओं को अधिकतम सीमा तक धकेल रहे हैं। हमारी यही प्रतिबद्धता खेल के प्रति हमेशा रही है। मेरे लिए तो यह आश्चर्य की बात नहीं है। जब भी आप मैच खेल रहे होते हैं तो आप हमेशा क्षमताओं के दायरे को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हो। हर कोई अपना बेस्ट दे रहा है और साथ में, मैं भी अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा।’

Mohammed Siraj Umran Malik World t20: उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज भी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया! बुमराह के इंजर्ड होते ही भारतीय World T20 स्क्वॉड में भारी फेरबदलChris Gayle LLC: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में आया गेल स्ट्रॉम, मार-मार कर गेंदबाजों की निकाली हवा



Source link

Leave a Reply