12 साल बाद अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) के नए सीजन के साथ वापसी की वजह से काफी नर्वस हैं
अंकिता लोखंडे (Photo Credit: फोटो- @lokhandeankita Instagarm)
highlights
- पवित्र रिश्ता सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज
- अंकिता लोखंडे निभाएंगी अर्चना का किरदार
- शो की 12 साल बाद वापसी हो रही है
नई दिल्ली:
फेमस टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मशहूर सीरियल पवित्र रिश्ता का सीजन 2 जल्द ही ZEE5 पर दिखाया जाएगा. 12 साल बाद अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) के नए सीजन के साथ वापसी की वजह से काफी नर्वस हैं. यह सुपरहिट शो वेब सीरीज के माध्यम से ZEE5 पर दिखाया जाएगा. नए शो में अंकिता लोखंडे फिर एक बार अर्चना के किरदार में दिखेंगी, वहीं एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जगह मानव का किरदार निभाएंगे.
यह भी पढ़ें: कोरोना के मुंबई में बढ़े मामले तो अनुष्का शर्मा का यूं फूटा गुस्सा
हाल ही में पवित्र रिश्ता 2 के ट्रेलर लॉन्च पर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने बताया कि ये शो उनके बहुत करीब है. एक तरफ जहां अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का यह पहला शो था वहीं सुशांत सिंह राजपूत इससे पहले कई टीवी शोज में काम तो कर चुके थे मगर इस सीरियल में सुशांत ने लीड किरदार निभाया था. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने ट्रेलर लॉन्च पर कहा, ‘शो को 12 साल हो चुके हैं लेकिन अर्चना आज तक मेरे अंदर हैं. इस किरदार ने, इस शो ने मुझे बनाया है.’ अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं हमेशा इस किरदार से जुडी रहूंगी. मेरे और सुशांत के फैंस के लिए अर्चना-मानव एक भावना है.’
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने कहा कि सुशांत इस खबर को सुनकर बहुत खुश होते. सुशांत ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया. मुझे याद है पवित्र रिश्ता की शूटिंग के आखिरी दिन, मैंने उनसे सिर्फ इतना कहा था कि उन्हें सेट पर आना चाहिए. भले ही उन्होंने इसे बहुत पहले छोड़ दिया था, वह शो के आखरी दिन वहां आए. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को यह शो काफी पसंद था. पवित्र रिश्ता ने हम दोनों को बनाया है. आज सुशांत हमारे साथ होते तो वाकई बहुत खुश होते. पवित्र रिश्ता- 2.0 का ट्रेलर (Pavitra Rishta 2.0 Trailer) का जारी कर दिया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
First Published : 02 Sep 2021, 08:38:32 AM
For all the Latest Entertainment News, Web Series News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.
You must log in to post a comment.