Notice: Trying to access array offset on value of type null in /home/u305439794/domains/newspaperswale.com/public_html/wp-content/themes/newscard/template-parts/content.php on line 30

अब नेपाल में भी डिजिटल भुगतान के लिए इस्तेमाल होगा यूपीआई प्लेटफॉर्म – bhaskarhindi.com



डिजिटल डेस्क, मुम्बई। देश के बाहर पहली बार किसी अन्य देश में डिजिटल भुगतान के लिए यूपीआई प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जायेगा। नेपाल ने डिजिटल भुगतान के लिए यूपीआई प्लेटफॉर्म को अपनाने का फैसला किया है।

दरअसल नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की वैश्विक शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट लिमिटेड ,नेपाल का अधिकृत पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर गेटवे पेमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड और मनन इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड मिलकर नेपाल में डिजिटल भुगतान के लिए यूपीआई की शुरूआत करेंगे।

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने गुरुवार को बताया कि व्यक्तियों के बीच आपसी लेनदेन, व्यापारी तथा व्यक्ति के बीच लेनदेन और सीमा पार व्यक्तियों के बीच आपसी लेनदेन को तत्काल पूरा करने के लिए यूपीआई का इस्तेमाल किया जायेगा।

गत साल यूपीआई के जरिये 39 अरब लेनदेन किये गये, जिनमें 940 अरब डॉलर का आदान-प्रदान हुआ। यह देश के सकल घरेलू उत्पाद का करीब 31 प्रतिशत है।

नेपाल की 65 फीसदी आबादी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करती है, जिससे यूपीआई को वहां इस्तेमाल करना आसान होगा।

एनआईपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश शुक्ला ने कहा, इस साझेदारी से नेपाल के लोग यूपीआई का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से नगद का लेनदेन कर पायेंगे। हमें भरोसा है कि यह हमारी प्रौद्योगिक क्षमता को दिखाता है।

(आईएएनएस)



Source link

Leave a Reply


Deprecated: Function the_block_template_skip_link is deprecated since version 6.4.0! Use wp_enqueue_block_template_skip_link() instead. in /home/u305439794/domains/newspaperswale.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6078