जज जेबा चौधरी को दी थी धमकी
रैली के दौरान खान ने गिल की दो दिन की हिरासत पुलिस को देने वाली अतरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जेबा चौधरी का विशेषतौर पर नाम लिया था। खान ने कहा था कि वह ‘‘कार्रवाई के लिए तैयार रहें।’’ इस बयान के कुछ घंटों के बाद ही पुलिस, न्यायपालिक और अन्य राजकीय संस्थानों को धमकी देने के आरोप में खान के खिलाफ आतंकवाद निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया।
20 सितंबर तक जमानत पर हैं खान
अदालत ने पिछले सप्ताह मामले में खान की जमानत अवधि बढ़ाकर 20 सितंबर तक कर दी थी और उन्हें जांच के लिए जेआईटी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था। जेआईटी के समक्ष उपस्थित होने से पहले खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह मामला मजाक है। उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरी दुनिया के सामने मजाक है। क्योंकि सभी मुझे जानते हैं, पूरी दुनिया में खबर छपी कि मेरे खिलाफ आतंकवाद के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’
साजिश के तहत लाई गई है सरकार
उन्होंने सरकार पर मीडिया और पीटीआई के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाया। खान ने सरकार को धमकी दी कि वह भारी संख्या में लोगों के साथ प्रदर्शन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चुप था क्योंकि देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, उसके बाद बाढ़ आ गई। इसलिए हमने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का फैसला किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगले कदम के तौर पर प्रदर्शन शुरू किया जाएगा जिसको सरकार वहन नहीं कर पाएगी। खान ने आरोप लगाया कि ‘‘यह साजिश के तहत लाई गई आयातित सरकार है।’’
You must log in to post a comment.