इंटरव्यू: भीड़ में खड़े रहकर हुई शुरुआत, ‘मिर्जापुर 3’ में करेंगे चालबाजी, मोहसिन खान के बड़े सपने


कई बार हम सपने तो देखते हैं लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए कुछ भी नहीं करते हैं, साथ ही ये उम्मीद लगाए रहते हैं कि किसी दिन सही वक्त आएगा और सबकुछ ट्रैक पर होगा। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए ये सोचते तक नहीं हैं कि कहां से शुरू करना चाहिए। बस एक छोटा सा मौका मिलते ही पूरा आसमान अपना बनाने का जुनून रखते हैं। एक ऐसे ही यंग एक्टर हैं मोहसिन खान, जिन्होंने भीड़ में ही अपने लिए एक खास जगह बना ली। मोहसिन ने ‘नवभारत टाइम्स’ के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में काफी कुछ बताया है, जो आपको शिद्दत से कामयाबी की राह दिखाएगा।

छोटे शहर से बड़े सपने
अयोध्या में जन्मे और पले-बढ़े यंग एक्टर मोहसिन खान को लगता है कि भीड़ से लेकर लीड एक्टर्स के साथ काम करने तक का सफर बेहद कठिन रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं भीड़ के चेहरों में से एक था और भीड़ में खड़े होने के लिए 300 रुपये मिलते थे। मुझे याद है कि 17 साल की उम्र में हर दिन किसी काम की तलाश में भटकता रहता था क्योंकि घर की स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी। मुझे पता था कि यह वह लाइन है, जिसमें मैं काम करना चाहता हूं और अपने परिवार के लिए कमाई करना चाहता हूं। मेरी पहली शूटिंग में मैं कई दिनों से 24 घंटे तक भीड़ के रूप में खड़ा रहा लेकिन मुझे पता था कि मेरी यात्रा जरूर शुरू होगी।’

नामी सीरीज में कर चुके हैं काम
मोहसिन कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनें, जो उनके करियर में बहुत सक्सेसफुल साबित हुईं। अपनी जर्नी के बारे में उन्होंने आगे बताया, ‘आश्रम’ के बाद मैं फिर से ‘पुलिस’, ‘कैसेट’ और ‘आई984’ जैसी सीरीज के लिए भीड़ में था। फिर मुझे ‘मिशन मजनू’, ‘सत्यमेव जयते’ फिल्मों के लिए लीड रोल्स के साथ काम करने का मौका मिला। ’14-फेरे’ और ‘भौकाल’ में मुझे एक नाम के साथ रोल करने का मौका मिला। अंत में मैं मेन एक्टर्स में था और मुझे बहुत अच्छे पैसे दिए गए।’

mohsin khan

मोहसिन खान

अपने शहर में मिला मौका
मोहसिन को लगता है कि एक या दो साल में अच्छा काम मिलने का कारण लखनऊ में हो रहे कई प्रोजेक्ट हैं। इस पर उन्होंने बताया, ‘यूपी एक नए शूटिंग हब में बदल गया है और जिस तरह के प्रोजेक्ट यहां शूट किए जा रहे हैं, यही कारण है कि मेरे जैसे स्थानीय कलाकारों को पैसे के साथ अच्छा काम मिल रहा है। इसके अलावा, हमें काम के लिए बार-बार मुंबई नहीं भागना पड़ता है।’

‘मिर्जापुर 3’ में होगा खास रोल
मोहसिन ने अपने परिवार के लिए एक घर और अपने लिए एक बाइक खरीदने में कामयाबी हासिल की है और आखिरकार स्क्रीन पर क्रेडिट पाकर खुश हैं। आनेवाले वक्त में मोहसिन सबसे बड़ी वेब सीरीज मिर्जापुर 3 का हिस्सा होंगे, जिसमें वो एक नौकर का रोल प्ले करेंगे। साथ ही उनका कैरेक्टर काफी इंट्रेस्टिंग भी होगा क्योंकि वो कालीन भैया के घर में रहकर इधर की बात उधर करेंगे और शहर में हो रही हत्याओं में भी उनका हाथ होगा।

mohsin khan

नाम पर मचा था बवाल
मोहसिन खान अक्सर अपने नाम को लेकर डर भी जाते हैं और डरे भी क्यों ना! आखिर उनके साथ हुआ ही कुछ ऐसा है। दरअसल, एक बार टीवी एक्टर मोहसिन खान के एक फैन ने मोहसिन को धमकी दी थी कि वो एक्टर के नाम का इस्तेमाल न करें वरना अच्छा नहीं होगा। उसके बाद से ही मोहसिन अपना नाम आईएमरियलमोहसिन लिखते हैं और दूसरों से भी ऐसा ही करने की गुजारिश करते हैं।

‘मिर्जापुर 3’ में ये कलाकार
‘मिर्जापुर’ सीजन 3 में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा और ईशा तलवार भी हैं। इसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बनाया है। आईएमरियलमोहसिन के आने वाले प्रोजेक्ट्स में ‘मिशन मजनू’, ‘जामतारा 2’, ‘छतरीवाली’ शामिल हैं।



Source link

Leave a Reply


Deprecated: Function the_block_template_skip_link is deprecated since version 6.4.0! Use wp_enqueue_block_template_skip_link() instead. in /home/u305439794/domains/newspaperswale.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6078