काजोल ने अजय को कॉपी किया?
वीडियो के पहले पार्ट में काजोल (Kajol) को सिगरेट का एक पैकेट पकड़े देखा जा सकता है और वह तनाव में नजर आ रही हैं। एक नर्स उन्हें बताती है कि स्मोकिंग की अनुमति नहीं है। जिस पर काजोल ने उनसे पूछा, ‘जलाई है क्या?’ वीडियो के दूसरे पार्ट में अजय (Ajay Devgn) को मुंह में सिगरेट लिए देखा जा सकता है और हाथ धोने वाले एक आदमी ने कहा, ‘यहां स्मोकिंग अलाउड नहीं है।’ जिस पर अजय ने जवाब दिया, ‘जलाया तो नहीं ना।’
काजोल के फैंस की छूटी हंसी
उन्होंने रील को कैप्शन दिया, ‘अरे, @kajol ने मुझे इसमें हराया।’ उनके कैप्शन पर रिएक्शन देते हुए काजोल ने कॉमेंट किया, ‘चिंता मत करो…अभी भी ड्रैग करने की कोई प्लानिंग नहीं है।’ काजोल के फैंस में से एक ने कॉमेंट किया, ‘वह हमेशा से पहली हैं।’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘वह एकदम सही हैं।’ एक ने कॉमेंट किया, ‘कपल गोल्स।’
‘रनवे 34’ और ‘त्रिभंगा’ की कहानी
फिल्म ‘रनवे 34’ एक खराब हवाई जहाज के उतरने और इसके लिए जिम्मेदार पायलटों के खिलाफ बाद की जांच की कहानी बताती है। अजय देवगन की निर्देशित इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन भी हैं। फिल्म त्रिभंगा रेणुका शहाणे की निर्देशित और अजय देवगन फिल्म्स की बनाई गई है। मुंबई में त्रिभंगा एक जटिल कहानी बुनता है जो एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों की कहानी है।
अजय और काजोल की फिल्में
फैंस अजय को अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनने वाली अपकमिंग फिल्म ‘दृश्यम 2’ में देखेंगे। फिल्म में अक्षय खन्ना, श्रिया सरन, रजत कपूर और इशिता दत्ता भी हैं। यह 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। काजोल के पास उनकी पहली वेब सीरीज डिज्नी + हॉटस्टार की ‘द गुड वाइफ- प्यार’, ‘कानून’, ‘धोखा’ सहित कई प्रोजेक्ट्स हैं।
You must log in to post a comment.