डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिसमस का त्योहार जल्द ही आ रहा है। ऐसे में आपने भी अपने परिवार, रिशतेदारों और दोस्तों के साथ पार्टी का प्लैन बनाया होगा। आपको इस पार्टी के लिए ड्रेस मौसम को देखते हुए पहनना होगा पर एक चीज ऐसी है जो आप अपनी मर्जी से कर सकती हैं, वो है एक फ्लॉलेस मेकअप। मेकअप एक ऐसी खास चीज है जो आपकी किसी साधरन सी ड्रेस को भी आम से खास बना देती है। अगर आप सोच रही हैं कि इस खास मौके पर कैसे करे खुद शानदार मेकअप तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं यह बेहतरीन मेकअप ट्यूटोरियल वीडियो।
वीडियो क्रेडिट – BeautiCo.
You must log in to post a comment.