दरअसल, MTV पर तीन सितंबर से हसल 2.0 शुरू हो चुका है। जो देखते होंगे वह इससे वाकिफ होंगे। लेकिन जिन्हें नहीं मालूम तो उन्हें बता दें कि ये एक रैपर्स का शो है। जैसे ‘इंडियन आइडल’ और ‘सारेगामापा’ होता है, ठीक वैसा ही। बस यहां रैपर्स आते हैं और अपना खुद का बनाया हुआ रैप सुनाते हैं। अगर वो जजेस को पसंद आता है तब उनका सेलेक्शन हो जाता है नहीं तो बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें EPR Iyer देश की मौजूदा स्थिति को रैप के माध्यम से बयां कर रहे हैं। उसके बोल इस प्रकार हैं-
ब्लड इन आर शूज
है ये नफरत का सबूत
हैवानियत के रूप में
बचाओ मेरे देश को
कट्टरवाद के भूत से
रिलीजियस एक्सट्रीमिज्म
हत्याकांड पे हत्याकांड
दिस टाइम इट वॉज अनदर इनोसेंट
नाम कन्हैया लाल
अ टेलर बाय प्रोफेशन
सस्पीशियस पीपल एंटर्ड हिस स्टोर
बहाने कपड़े सिलवाने के
दे स्प्लिट हिस हेड अक्रॉस
हू वर दे
असॉल्टर्स वर रियाज एंड गौस मोहम्मद
अल सुफा का स्लीपर सेल कनेक्शन
पुलिस की लापरवाही इन मर्डर प्रिवेंशन
धमकियां इग्नोर, कम्यूनल टेंशन्स
एक पोस्ट की वजह से करी हत्या
रिलीजियस जीलॉट्स इन द वीडियो
दे आर गिविंग डेथ थ्रेट्स
26 बार घोपा चाकुओं से
फ्रीकिंग मॉन्सटर्स
ब्रेनवॉश्ड पीपल
गॉट नो कनसाइंस
सर तन से जुदा
इनसानियत की मर्डर
रिलीजियस प्रीचिंग पीस
देन वाय डू पीपल दो ऑन ब्लडलस्ट
किलर्स ऑन द स्ट्रीट
दे मीन टू पॉइजन आर यूनिटी
थॉट्स ऑफ रिवेंज ऑन वन कम्यूनिटी
अ दलित मैम मासएकर्ड बिकॉज ऑफ मुस्टैच
एंड अनदर वन किल्ड ईटिंग विद द अपर कास्ट
एंड अनदर वन डाइड कॉज ऑफ इंटरफेथ मैरिज
परिवारवालों ने किया कत्ल बीच सड़क पे
बीआई-विजिलेंट्स किलिंग पीपल, हाओ इट जस्टिफाइड?
एकता को टार्गेट किया जाता सो वी स्टार अ फाइट
लिंचिंग होते कॉमन
हेट क्राइम्स नॉर्मल तभी
पीपल लिव इन फीयर कॉज दे आर टेरिफाइड
द वायलंस ऑन सिख
एंड द वायलंस ऑन क्रिश्चियन
द वायलंस ऑन हिंदू
एंड द वायलंस ऑन मुस्लिम
इस सवाल का तू जवाब दे
जब वी कुड गेट टुगेदर एंड फाइट पॉवर्टी
बुरी द हेट स्पीच
द एनीमॉइस्टी
व्हेन वी द चिल्ड्रन ऑफ आर बिलव्ड कंट्री
डेमोक्रेसी बिफोर डीमॉन-क्रेसी
रैप के जरिए हिला दिया पूरा सिस्टम
अब आप ये जब पढ़ेंगे तो जानेंगे कि इस कंटेस्टेंट ने देश की उन घटनाओं का जिक्र किया है, जिसमें धर्म के नाम पर किसी-न-किसी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इसमें उदयपुर का कन्हैयालाल हत्याकांड हो या फिर दलित की मूंछ पर हत्या या फिर सड़क पर इंटरफेथ मैरिज की वजह से की गई हत्या। साल भर देश में जो-जो दर्दनाक घटनाएं हुई हैं, उन सभी का इस कंटेस्टेंट ने जिक्र किया है।
कौन हैं रैपर EPR?
बता दें कि इस कंटेस्टेंट का नाम EPR है। पूरा नाम सतनाम श्रीनिवासन (Santhanam Srinivasan) है। यह एक हिप बॉस आर्टिस के साथ-साथ रैपर, सॉन्ग राइटर भी हैं। यह MTV Hustle के पहले सीजन के फर्स्ट रनर अप रह चुके हैं। इनका होमटाउन तमिलनाडू के तिरुचिरपल्ली में है। EPR का फुलफॉर्म है- Emcee Poet Rapper. यह ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में भी आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर वह खासा एक्टिव रहते हैं।
You must log in to post a comment.