पहली ही सेल में 2,500 रुपये की सीधी छूट, फटाफट हो जाएं तैयार, शुरू होने वाली है सेल


नई दिल्ली। iQOO Z6 Lite 5G First Sale At Amazon: भारतीय मार्केट में iQOO ने एक नया फोन लॉन्च कर दिया है। iQOO Z6 Lite 5G को किफायती रेंज में लॉन्च किया गया है। इस फोन की सेल आज दोपहर 12.30 बजे से खरीदा जा सकेगा। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकेगा। इसके साथ कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे जिसके बाद फोन की कीमत काफी कम हो जाएगी। अगर आप iQOO Z6 Lite 5G खरीदना चाहते हैं तो जानते हैं इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स और क्या है इसकी कीमत।

iQOO Z6 Lite 5G की कीमत और ऑफर्स: इस फोन की सेल दोपहर 12.30PM से आयोजित की जाएगी। इसे Amazon पर उपलब्ध कराया जाएगा। कीमत की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। इसे स्टेलर ग्रीन और माईस्टीक नाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 2,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।

iQOO Z6 Lite 5G के फीचर्स: इसमें 6.58 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2408×1080 है। यह फोन 6nm Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। इसमें फोर-कम्पोमेंट कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो फोन को हीट होने से बचाता है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेंसर दिया गाय है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। iQOO Z6 Lite 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है।



Source link