Walls Light, Big Emoji, Grad Wallpapers, Effect Mania, Art Filter जैसी ऐप्स को पिछले महीने ही हटाने के लिए कहा गया था। अगर आपके स्मार्टफोन में भी इनसे संबंधित कोई ऐप मोबाइल में इंस्टॉल है तो आपको तुरंत इसे Uninstall कर देना चाहिए। इन्हें मोबाइल में रखने से आपका मोबाइल VPN से कनेक्ट हो जाता है और इससे हैकर्स फोन की हर जानकारी हासिल कर लेते हैं।
सतर्क रहने के लिए आपक अलग-अलग चीजों को ध्यान में रख सकते हैं। जैसे कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले आपको उनकी कंपनी के बारे में जान लेना चाहिए। इससे कम से कम आपको ये तो साफ हो जाएगा कि इसे किस कंपनी ने बनाया है। इसके अलावा कोई भी ऐप इंस्टॉल करने से पहले आपको रेटिंग भी एक बार देख लेनी चाहिए। इससे भी आपको काफी अंदाजा लग जाएगा कि कौन-सी ऐप कितनी सुरक्षित है। ऐसा करने से भी आपका काफी बचाव हो जाएगा।
You must log in to post a comment.