कोरोना वायरस के चलते इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जा रहा है। आईपीएल के 13वें सीजन ने व्यूअरशिप के मामले में कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की जानकारी खुद दी है और कहा कि यूएई में होने के बावजूद भी आईपीएल के प्रति लोगों का रोमांच बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है। आईपीएल 2020 में अबतक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल चुके हैं और इस सीजन पहली बार ऐसा हुआ है कि दर्शकों को एक मैच में दो सुपर ओवर देखने को मिले हों।
सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा, ‘आईपीएल की इस साल रेटिंग आसमान छू रही है और इसको लेकर मैं बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं हूं। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हम स्टार स्पोर्ट्स और बाकी लोगों से इस बारे में बात कर रहे थे कि क्या हमको इस साल आईपीएल करवाना चाहिए या नहीं। हम पूरी तरह से आश्वस्त नहीं थे। हमको यह भी नहीं पता था कि बायो-बबल कामयाब होगा भी कि नहीं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘किसी को नहीं पता है कि क्या होने वाला है, लेकिन हमने विश्वास दिखाया और आगे बढ़े। हमें लगा कि इससे जिंदगी वापस पटरी पर आ सकती है, हम खेल को वापस लाना चाहते थे। मैं मिल रहे फी़डबैक से बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं हूं। यह विश्व का सबसे बेहतरीन टूर्नामेंट है। मैं आपके साथ शर्त लगा सकता हूं कि इस साल आईपीएल रेटिंग के सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ देगा।’
कोलकाता को मिली सीजन की पांचवीं हार, मोर्गन ने बताई हार की वजह
सौरव गांगुली ने आईपीएल के इस सीजन के रोमांच और सुपर ओवर पर बात करते हुए कहा, ‘आप इस सीजन में सुपर ओवर के नंबर देख लो, एक मैच में आपको डबल सुपर ओवर देखने को मिला। आप शिखर धवन की बैटिंग देखो, रोहित शर्मा को देखो, युवा खिलाड़ी जो इस टूर्नामेंट में जबर्दस्त प्रदर्शन कर रहे हैं आप उन पर गौर करो, केएल राहुल की बल्लेबाजी और क्रिस गेल की वापसी देखो आप। आपको आईपीएल के अंदर सबकुछ देखने को मिलेगा। इसकी टैग लाइन थी कि आईपीएल खत्म हो जाएगा, लेकिन खेल नहीं। एक्शन जारी रहेगा आईएसल के साथ, उम्मीद करता हूं कि इसका सीजन भी जबर्दस्त होगा।’
You must log in to post a comment.