भारतीय नौसेना में कई पदों पर भर्तियां; 18 से 25 साल तक के कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई


अभ्यार्थी रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिनों के अंदर अप्लाई कर सकते हैं
बीएस वेब टीम / नई दिल्ली September 14, 2022






Indian Navy Recruitment 2022: जो उम्मीदवार भारतीय नौसेना में नौकरी करने के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए एक सुनहरा मौका है। 

भारतीय नौसेना ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई जानकारियां देखनी होंगी।

 

कब तक कर सकते हैं अप्लाई

 

अभ्यार्थी रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिनों के अंदर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि 10 सितंबर को रोजगार समाचार में भर्ती विज्ञापन प्रकाशित हुआ है। 

 

Indian Navy Recruitment 2022: पदों का विवरण

 

भारतीय नौसेना ने ड्राइवर, पुस्तकालय एवं सूचना सहायक ग्रेड-बी, मोटर ड्राइवर सिविलियन (साधारण ग्रेड) ग्रुप सी और स्टाफ नर्स के पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

 

कुल पद- 49

 

•    मोटर ड्राइवर सिविलियन (साधारण ग्रेड) ग्रुप सी के समकक्ष- 40 पद

•    पुस्तकालय एवं सूचना सहायक ग्रेड-बी : 06 पद

•    स्टाफ नर्स: 3 पद

 

 

आयु सीमा- 

 

  • स्टाफ नर्स- 18 से 45 साल
  • पुस्तकालय एवं सूचना सहायक ग्रेड-बी- 18 से 30 साल
  • मोटर ड्राइवर सिविलियन- 18 से 25 साल

 

कैसे होगा चयन?

 

शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यार्थियों को लिखित परिक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। 

 

वहीं, ड्राइवर पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों को ड्राइविंग टेस्ट से भी गुजरना होगा। साथ ही उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना अनिवार्य है।

 

कैसे करें आवेदन

 

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए पते पर अपना फॉर्म भेजना होगा:

 

“फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (for CCPO), हेडक्वॉर्टर, वेस्टर्न नवल कमांड, बल्लार्ड स्टेट, टाइगर गेट के पास, मुंबई -400001” 

 


यहां पढ़िए आधिकारिक नोटिफिकेशन– https://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10702_60_2223b.pdf



Source link

Leave a Reply


Deprecated: Function the_block_template_skip_link is deprecated since version 6.4.0! Use wp_enqueue_block_template_skip_link() instead. in /home/u305439794/domains/newspaperswale.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6078