भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्सने कहा है कि वुमेंस आईपीएल का आयोजन अब काफी जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत के डोमेस्टिक क्रिकेट में कई शानदार टैलेंट मौजूद हैं और उन्हें एक सही प्लेटफॉर्म देने की जरूरत है। अनुभवी खिलाड़ी का मानना है कि इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से डोमेस्टिक खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा। रोड्रिग्स ने बीबीसी के साथ बातचीत में कहा कि युवा लड़कियों को आईपीएल से काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा और उन्हें ये भी पता चलेगा कि भारतीय टीम के लिए खेलने के लिए उन्हें कितनी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
IPL 2021 : ट्रेनिंग सेशन के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया लंबा आसमानी छक्का, देखें-VIDEO
रोड्रिग्स ने कहा, ‘ जब एक बार इन लड़कियों को पता चल जाएगा कि ये स्टैंडर्ड है और हमें ये काम करने की जरूरत है तो फिर वो और ज्यादा मेहनत करेंगी। भारत के लिए ये काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि डोमेस्टिक और इंटरनेशनल खिलाड़ियों के बीच का गैप काफी बढ़ गया है। आपको भारत की हर गली में देखेंगे कि लड़के और लड़कियां क्रिकेट खेल रहे हैं। भविष्य के खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि वुमेंस आईपीएल का आयोजन होना चाहिए।’
“I think it’s high time we had an women’s IPL. Women’s IPL will make women’s cricket better.” – Jemimah Rodrigues (To BBC)
— 🏏CʀɪᴄMᴏᴠɪᴇs📹 (@Cric_Movies04) August 21, 2021
रोड्रिग्स विदेशी लीगों में भी खेलती है। इनमें वुमेंस बीबीएल और द हंड्रेड भी शामिल हैं। वह इस समय वुमेंस हंड्रेड में नॉदर्न सुपरचाजर्स का हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। रोड्रिग्स ने इस लीग में अपनी टीम के लिए पांच पारियों में अब तक 241 रन बनाए हैं। इन लीगों में खेलने के बाद उन्हें लगता है कि भारतीय महिला खिलाड़ियों के लिए भी अपना एक लीग होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जब हम देखते हैं कि वुमेंस आईपीएल का आयोजन हो रहा है, फिर केएसएल और फिर द हंड्रेड तो हमें लगता है कि हम कब वुमेंस आईपीएल में खेलेंगे। इससे वुमेंस क्रिकेट को काफी फायदा होगा।’
You must log in to post a comment.