‘मेरे ख्यालों की मलिका 2.0’ टाइटल का यह गाना शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और चंद्रचूड़ सिंह की फिल्म ‘जोश’ के गाने ‘मेरी ख्यालों की मलिका’ का रीमिक्स है। इस म्यूजिक वीडियो का टीजर अब रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर के रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। टीजर में उमर और अंजलि दोनों कॉलेज के स्टूडेंट्स नजर आ रहे हैं। देखें टीजर:
इस गाने को निकिता गांधी और साज भट्ट ने अपनी अवाज दी है। इस गाने को गौरव पांडे ने लिखा है जबकि इसका म्यूजिक मन तनेजा ने दिया है। म्यूजिक वीडियो का डायरेक्शन गैरी विखू ने किया है।
बता दें कि यह गाना 15 सितंबर 2022 को रिलीज किया जाएगा। कम से कम अंजलि अरोड़ा के फैन तो इस वीडियो का बेसब्री से इंतजार करेंगे। बाकी अंजलि अरोड़ा अब कब और कहां नजर आएंगी इसकी खबर हम आपको देते रहेंगे।
You must log in to post a comment.