Motorola Razr पर 63 फीसद डिस्काउंट: इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकेगा। इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,999 रुपये है। लेकिन इसे 63 फीसद डिस्काउंट के साथ 54,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन को EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। इसके लिए आपको हर महीने 2,628 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही 13,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। अगर आपके पास कोई भी पुराना फोन पड़ा है तो आप उस देकर 13,500 रुपये तक का ऑफ ले सकते हैं और पूरी वैल्यू मिलने पर Motorola Razr को 41,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Motorola Razr में क्या है खासियत: इस फोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें SDM710 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, 2510mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन क्विक व्यू डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही इसमें फिल्पेबल डिजाइन दिया गया है।
You must log in to post a comment.