डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साड़ी पहनना किसे नहीं पसंद होता है, लेकिन सर्दियों में इसे पहनना एक चुनौती भरा काम हो सकाता है। सर्दियों के दौरान काफी ठंड होती है और कई लोगों को साड़ियों को स्टाइल करने में काफी मुश्किल आती है, अगर आप भई वजह से सर्दियों में साड़ी नहीं पहनती तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स जिसकी मदद से कितनी भी ठंड हो आप आसानी से साड़ी पहन सकेंगी। यहां देखिए साड़ी को विंटर में संटाइल करने के तरीके।
वीडियो क्रेडिट – Prerna Chhabra
You must log in to post a comment.