सायबर ठगों ने 1 करोड़ रुपए की ठगी की Serum Institute Of India से | News & Features Network


Serum Institute of India ठगी का शिकार हो गई है. सायबर ठगों ने इस कंपनी से 1 करोड़ रुपए की ठगी की है. ठगी का यह मैसेज कंपनी के CEO अदार पूनावाला के नाम से व्हाट्सअप के जरिये भेजा गया था. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुणे पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. पुणे के बूंद गार्डन पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की गई है. पुणे पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक यह धोखाधड़ी बुधवार और गुरुवार की दोपहर के बीच हुई.

सीनियर इंस्पेक्टर प्रताप मानकर ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत धोखाधड़ी और अपराधों के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक एसआईआई के निदेशकों में से एक सतीश देशपांडे को एक व्यक्ति से व्हाट्सऐप मैसेज प्राप्त हुआ, जिसने खुद को आदर पूनावाला के रूप में बताया.

इस शख्स ने देशपांडे से बैंक खातों में तुरंत पैसे ट्रांसफर करने को कहा. serum institute of india के अधिकारियों ने तुरंत 1,01,01,554 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बाद में पता चला कि पूनावाला ने कभी भी ऐसा कोई व्हाट्सऐप मैसेज ही नहीं भेजा था.



Source link

Leave a Reply


Deprecated: Function the_block_template_skip_link is deprecated since version 6.4.0! Use wp_enqueue_block_template_skip_link() instead. in /home/u305439794/domains/newspaperswale.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6078