संजू सैमसन ने फिर दिया सिलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब, कप्तानी पारी खेलते हुए ठोकी फिफ्टी

[ad_1]

नई दिल्ली: इंडिया में क्रिकेट सीजन इस वक्त अपने चरम पर है। घरेलू टूर्नामेंट के साथ दो-दो विदेशी टीमें भी भारत दौरे पर आईं हुईं हैं। कल से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। न्यूजीलैंड ए और इंडिया ए भी दो-दो हाथ कर रहे हैं। चेन्नई में खेले जा रहे इसी तीसरे अनऑफिशियल वनडे में संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेली है। 54 रन बनाते हुए चयनकर्ताओं को दोबारा सोचने में मजबूर कर दिया कि कहीं उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में न चुना जाना कहीं कोई भूल तो नहीं।

विध्वसंक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले संजू सैमसन ने वक्त की नजाकत को समझते हुए अपना गियर बदला। संजू सैमसन ने 68 गेंद में 54 रन बनाए। चार रन के भीतर भारत ने अपने दोनों ओपनर गंवा दिए थे। 12वें ओवर में टीम का स्कोर 65 रन पर दो विकेट था। ऐसे में तीसरे नंबर पर आकर उन्होंने टीम को संभाला और तिलक वर्मा के साथ मिलकर ठोस साझेदारी की। अपनी इस इनिंग में संजू ने एक चौका और सिर्फ दो छक्के लगाए। 79.41 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने सिंगल-डबल्स पर ज्यादा जोर दिया।

संजू सैमसन के अलावा तिलक वर्मा और शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से भी फिफ्टी आई। इस तरह पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड ए के सामने 285 रन का लक्ष्य रखा। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ए ने 26 ओवर में 111 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। इन सब के बीच भारत की सीनियर टीम जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलने तिरुवनन्तपुरम पहुंची तो फैंस ने संजू सैमसन के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। भारतीय खिलाड़ियों को देखकर भीड़ संजू-संजू के नारे लगाने लगी।

Ind vs Sa: सूर्यकुमार यादव ने दिखाई संजू सैमसन की फोटो, यूं खुशी से झूम उठे फैंस, वीडियो वायरल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply