50MP सेल्फी कैमरा से लैस Vivo V25 5G आज भारत में होगा लॉन्च, फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश


नई दिल्ली।Vivo V25 5G को आज भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को दोपहर 12 बजे भारत में पेश किया जाना है। इस फोन को लेकर पिछले काफी समय से लीक्स सामने आ रही हैं। कंपनी के मुताबिक, Vivo V25 5G 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 8GB एक्सटेंडेड रैम और 50MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इन फीचर्स को देखकर यह कहा जा सकता है कि इसकी कीमत 35,000 रुपये तक हो सकती है। हालांकि, ये केवल अनुमान ही है।

Vivo V25 5G की एक माइक्रोसाइट बनाई गई है जिससे यह पता चलता है कि यह स्मार्टफोन कलर चेंजिंग फ्लोराइट एजी ग्लास के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन के लिए फ्लिपकार्ट पर भी एक टीजर जारी किया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस फोन को फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। कहा जा रहा है कि इसकी बिक्री 23 सितंबर से शुरू होगी।

Vivo V25 5G के संभावित फीचर्स:
Vivo V25 5G ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट से लैस होगा। इसमें 8 जीबी की एक्सटेंडेड रैम दी जा सकती है। वहीं, Vivo V25 5G में 6.44 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज हो सकता है। फोन में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।

फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कीमत की बात करें तो Vivo V25 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। वहीं, दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट से लैस होगा। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 8GB एक्सटेंडेड रैम दी जा सकती है।



Source link

Leave a Reply


Deprecated: Function the_block_template_skip_link is deprecated since version 6.4.0! Use wp_enqueue_block_template_skip_link() instead. in /home/u305439794/domains/newspaperswale.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6078