वेबसीरीज ‘आश्रम’ (Aashram) से एक बार फिर बॉबी देओल (Bobby Deol) लाइमलाइट में आए हैं. जिसके बाद वो कई सीरीज में नजर आ चुके हैं
बदनाम आश्रम के खुलेंगे दरवाजे, कल रिलीज होगा ट्रेलर (Photo Credit: फोटो- @iambobbydeol Instagram)
नई दिल्ली:
प्रकाश झा की कॉन्ट्रोवर्सियल वेबसीरीज ‘आश्रम’ (Aashram) के तीसरे पार्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है. इस सीरीज की शूटिंग भी कंप्लीट हो चुकी है. सोशल मीडिया पर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पुराने सीरीज की झलक दिखाई गई है. इस वीडियो को शेयर करते हुए बॉबी देओल (Bobby Deol) ने बताया कि ‘आश्रम 3’ (Aashram 3) का ट्रेलर कल यानी 13 मई को रिलीज किया जाएगा. बॉबी देओल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अब इंतजार होगा खत्म, फिर खुलेंगे आश्रम के दरवाजे. जपनाम.. एक बदनाम आश्रम सीजन 3 ट्रेलर कल रिलीज हो रहा है.’
यह भी पढ़ें: ‘RRR’ अब ओटीटी पर मचाएगी धमाल, जानें किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
वहीं इससे पहले बॉबी देओल (Bobby Deol) ने एक मोशन वीडियो शेयर किया था जिसमें बैकग्राउंड में जलती हुई आग की लपटों के बीच सीरीज के नाम का लोगो नजर आ रहा है.’ बता दें कि इस सीरीज से एक बार फिर बॉबी देओल (Bobby Deol) लाइमलाइट में आए हैं. जिसके बाद वो कई सीरीज में नजर आ चुके हैं. कोरोना काल में लॉकडाउन के बीच इसका पहला पार्ट रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
बॉबी ‘क्लास ऑफ 83’ और ‘लव हॉस्टल’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे. आने वाले समय में बॉबी देओल (Bobby Deol) जल्द ही फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 11 अगस्त को रिलीज होनी है.
First Published : 12 May 2022, 03:48:26 PM
For all the Latest Entertainment News, Web Series News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.
You must log in to post a comment.