Bollywood Research
Highlights
- इन एक्ट्रेसेस ने दी हैं सबसे ज्यादा हिट फिल्में।
- जानें कौन है ये बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस।
Bollywood Research: हिंदी सिनेमा में ऐसी कई एक्ट्रेसेस भी मौजूद हैं, जिन्होंने दर्शकों के मनोरंजन के लिए कई हिट फिल्मों की सूची तैयार की है। बॉलीवुड में यूं तो ऐसे कलाकार मौजूद हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट- सुपरहिट फिल्में दी हैं। आइए जानते हैं फिल्म जगत की उन एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं-
Bollywood Research
काजोल
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक काजोल ने हिंदी सिनेमा में 40 से अधिक फिल्में की हैं, जिनमें से उनकी लगभग 15 फिल्में हिट रही हैं। काजोल को कुछ कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बाजीगर, प्यार तो होना ही था, करण-अर्जुन, कभी खुशी कभी गम, फनाह, माई नेम इज खान जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है।
काजोल
करिश्मा कपूर
90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने इंडस्ट्री में 58 से ज्यादा फिल्में की हैं, जिनमें से उनकी करीब 17 फिल्में हिट थीं। करिश्मा की हिट फिल्मों में अनाड़ी, हीरो नंबर-1, राजा हिंदुस्तानी, बीवी नंबर-1, दुल्हन हम ले जाएंगे, कुली नंबर- 1 जैसी फिल्में शामिल हैं।
करिश्मा कपूर
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान ने अभी तक अपने करियर में 52 से ज्यादा फिल्में की हैं। इनमें से करीब 15 फिल्में हिट रही हैं। उनकी इस लिस्ट में ‘मुझे कुछ कहना है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘जब वी मेट’, मैं प्रेम की दीवानी हूं, क्योंकि,’गोलमाल रिटर्न्स’, ‘थ्री इडियट्स’, ‘गोलमाल 3’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘रा वन’ जैसी कई हिट फिल्में शामिल हैं।
करीना कपूर खान
प्रियंका चोपड़ा
ग्लोबल स्टार आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस ने हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने लिए एक नई जगह बनाई है। उन्होंने अपने करियर में कुल 18 हिट फिल्में की हैं। इन फिल्मों में फैशन, दोस्ताना, मुझसे शादी करोगी, मैरीकॉम, बर्फी, गुंडे, डॉन-2, क्रिश आदि शामिल हैं।
प्रियंका चोपड़ा
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने इंडस्ट्री में 30 से अधिक फिल्में की हैं, जिसमें से उनके नाम लगभग 17 हिट फिल्में हैं। कैटरीना की ‘नमस्ते लंदन’, ‘रेस’, ‘न्यूयॉर्क’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘जब तक है जान’ जैसी फिल्में हिट रहीं। जबकि ‘पार्टनर’, ‘वेलकम’, ‘राजनीति’ और ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ ब्लॉकबस्टर रहीं।
कैटरीना कैफ
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फिल्म इंडस्ट्री में 28 फिल्मों में से अब तक करीब 16 हिट फिल्में दी हैं। दीपिका की ‘ओम शांति ओम’, ‘लव आज कल’, ‘हाउसफुल’, ‘कॉकटेल’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी कई फिल्में हिट रही हैं।
दीपिका पादुकोण
ये भी पढ़ें:-
You must log in to post a comment.