Harsha Engineers IPO: आज से खुला इश्यू, जानें कंपनी के बारें में जरूरी बातें

[ad_1]

आईपीओ खुलने से एक दिन पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 225.74 करोड़ रुपये जुटाए
बीएस वेब टीम / नई दिल्ली September 14, 2022






Harsha Engineers IPO: प्रीसिजन बियरिंग केज की सबसे बड़ी कंपनी हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल (Harsha Engineers International) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 14 सितंबर 2022 से ओपन हो गया है। 

बता दें यह इस साल का 20वां आईपीओ है। इस पर 16 सितंबर 2022 तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ खुलने से एक दिन पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 225.74 करोड़ रुपये जुटाए हैं। ऐसी उम्मीद है कि इस आईपीओ के जरिए कंपनी 755 करोड़ रुपए जुटाएगी। इश्यू का प्राइस बैंड 314-330 रुपये प्रति शेयर है।

 

एंकर निवेशकों में अमेरिकन फंड्स इंश्योरेंस, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स, गोल्डमैन सैक्स और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट ऑथोरिटी शामिल हैं।

 

इसके अलावा, HDFC स्मॉलकैप फंड, SBI MF, फ्रैंकलिन म्यूचुअल फंड, व्हाइटओक कैपिटल, यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ICICI प्रूडेंशियल, निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी, डीएसपी स्मॉलकैप फंड और एलएंडटी म्चूयुअल फंड भी शामिल हैं।

 

जानिए कंपनी के बारे में

 

1986 में हर्षा इंजीनियर्स हर्षा ग्रुप का हिस्सा बना। इंजीनियरिंग बिजनेस में इस ग्रुप को 35 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। 11 दिसंबर 2010 को यह कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तौर पर शुरू हुई। देश के ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में आय के लिहाज से प्रीसिजन बियरिंग केज की सबसे बड़ी निर्माता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply