इंस्टाग्राम पर बुमराह ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आप बस अपना काम करें आपको वह मिलेगा जिसकी आपको जरूरत है। वहीं आप मेहनत करें तो आपको वह मिलेगा जो आप चाहते हैं।’
टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का गेंदबाजी आक्रमण
पूरी दुनिया को पता है कि जसप्रीत बुमराह अपने यॉर्कर को कितनी सटीकता के साथ डालते हैं। मौजूदा समय में दुनिया के धाकड़ से धाकड़ बल्लेबाज भी उनके यॉर्कर का तोड़ नहीं निकाल पाए हैं। ऐसे में टी20 में जसप्रीत बुमराह की वापसी के टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रमण की मजबूती अब दोगुनी हो गई है। वहीं बुमराह के अलावा टीम में भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह भी फ्रंट लाइनल गेंदबाज होंगे।
भुवनेश्वर कुमार टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह भी डेथ ओवरों में कमाल का प्रदर्शन किया है। वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी पूरी तरह से फिट हैं और टीम के लिए चार ओवर करने में सक्षम हैं।
हालांकि टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हार्दिक के साथ भुवनेश्वर कुमार को भी आगामी घरेलू सीरीज से आराम दिया गया है। क्योंकि इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया चोट को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है।
You must log in to post a comment.