सिर्फ राहुल द्रविड़ ही नहीं दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी जब संन्यास लिया था तो वह धोनी से संपर्क नहीं कर सके थे। लक्ष्मण ने अपने संन्यास के समय कहा था कि, ‘मैंने धोनी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि धोनी तक पहुंचना बहुत मुश्किल है।’
बता दें कि धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी के सभी बड़े खिताब (टी20 विश्व कप, वनडे विश्व कर और चैंपियंस ट्रॉफी) जीता चुके हैं। उन्होंने 15 अगस्त साल 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कहा था। हालांकि वह इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना जारी रखा है।
धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई की टीम चार बार खिताबी जीत भी दिलाई है। हालांकि आईपीएल 2022 के शुरुआत में उन्होंने टीम की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपी थी लेकिन टूर्नामेंट के बीच में ही उन्होंने फिर से कप्तानी अपने पास ले ली थी। वहीं आईपीएल 2023 में धोनी ने घोषणा की थी कि वह सीएसके के लिए खेलना जारी रखेंगे।
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी
धोनी ने टीम इंडिया के लिए साल 2004 में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद वह 16 साल तक टीम इंडिया के लिए खेले। डेब्यू के तीन साल के अंदर ही उन्हें 2007 में टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया और उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया ने विश्व कप का खिताब भी जीता। इसी साल वनडे विश्व कप भी खेला गया था जिसमें भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। वनडे विश्व कप के बाद टीम को वनडे फॉर्मेट में भी कप्तानी और 2011 में उन्होंने टीम को 1983 के बाद दूसरी बार वनडे वर्ल्ड का खिताब दिलाया।
वहीं धोनी अपने करियर में टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले। टेस्ट क्रिकेट में धोनी ने भारत के लिए 4876 रन बनाए। वहीं वनडे में उनके नाम 10773 रन दर्ज हैं जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 1617 रन बनाए हैं।
You must log in to post a comment.