Nail Art Designs: स्टाइलिश होने के साथ आसान भी हैं ये नेल आर्ट, देखें डिजाइंस


Image Source : FREEPIK
simple nail art

Highlights

  • नेल आर्ट से नाखूनों को दे खूबसूरत लुक।
  • बिना किसी प्रोफेशनल की मदद के नेल आर्ट करें।
  • देखें कुछ खूबसूरत नेल आर्ट डिजाइन।

Nail Art Designs:  अक्सर महिलाएं अपने नाखूनों को सुन्दर बनाने के लिए सैलून में जाकर मैनीक्योर करवाना पसंद करती हैं। ऐसे में अब आप भी नेल आर्ट से नाखूनों को खूबसूरत डिजाइन दे सकते हैं, नेल आर्ट देखने में भले ही जटिल लगे लेकिन आप आसानी से घर पर ही नेल्स को खूबसूरत लुक दे सकती हैं। मैनीक्योर करने के बाद में ही हमेशा नेल आर्ट (simple nail art) को करना चाहिए, खूबसूरती को बढ़ाने में चेहरे के साथ-साथ नाखूनों का भी अहम रोल है। नेल आर्ट से लोगों की नजरें आपके हाथों पर ही टिक जाती हैं।

simple nail art

Image Source : FREEPIK

simple nail art

HydraFacial: हाइड्राफेशियल से सेलेब्रिटी जैसे आपकी भी त्वचा पर भी आएगा निखार, जाने इसके फायदे

आजकल महिलाएं सिंपल और सोबर कलर वाले डिजाइन में फैंसी नेल आर्ट (simple nail art) करवाना पसंद करती हैं। लेकिन क्या आप ये जानती हैं कि बार-बार नेल स्टूडियो (nail art studio) में जाकर नेल आर्ट करवाने से आपके नाखून कमजोर होने लगते हैं।आइए देखते हैं नेल आर्ट के कुछ ऐसे सिंपल और सोबर डिजाइन, जिन्हें आप बिना किसी प्रोफेशनल की मदद लिए खुद घर पर ही कर सकती हैं। 

जिकजेक डिजाइन (zigzag nail art) इस नेल आर्ट को बनाना बेहद ही आसान है

nail art

Image Source : FREEPIK

nail art

हॉफ मून स्टाइल (half moon nail art) ये डिजाइन बहुत जल्दी बन जाती है और बनाने में भी आसान है।

nail art

Image Source : FREEPIK

nail art

स्टोन वर्क नेल आर्ट (stone work nail art) डिजाइन इस तरह का नेल आर्ट देखने में बेहद फैंसी दिखाई देता है।

nail art

Image Source : FREEPIK

nail art

शिमर डिजाइन नेल आर्ट (shimmer nail art) देखने में जितना सिंपल और सोबर दिखाई देता है, खुद करने पर उससे कहीं ज्यादा आसान होता है।

nail art

Image Source : FREEPIK

nail art

मोनोक्रोम ग्राफिक नेल आर्ट (monocrom graphic nail art) यह एक लेटेस्ट डिजाइन है काफी महिलाओं को इस नेल आर्ट की कोई जानकारी नहीं है।

nail art

Image Source : FREEPIK

nail art

स्ट्राइप डिजाइन नेल आर्ट (strips nail arts) डिजाइन में आपको किसी प्रोफेशनल की मदद लेने की आवश्यकता नहीं है।

nail art

Image Source : FREEPIK

nail art

पोल्का डॉट (polka dot nail art) सिर्फ कपड़ों या फुटवियर में ही ट्रेंड में नहीं है, बल्कि नेल आर्ट में भी पोल्का डॉट लुक लड़कियां काफी पसंद कर रही हैं। 

nail art

Image Source : FREEPIK

nail art

ये भी पढ़ें-

Skin Care Tips: स्किन के छोटे-छोटे दानों को एलोवेरा सहित ये चीज़ें करती हैं कम, चेहरे पर आ जाती है नई चमक

Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के बाद भी चेहरे को जवां बनाए रखेगा ये विटामिन सी सीरम, ऐसे करें उपयोग

Beauty Tips: तुलसी के इस्तेमाल से त्चचा को बनाएं बेहतरीन, जानिए इसके अनेक फायदे

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply


Deprecated: Function the_block_template_skip_link is deprecated since version 6.4.0! Use wp_enqueue_block_template_skip_link() instead. in /home/u305439794/domains/newspaperswale.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6078