तमन्ना भाटिया आगामी वेब सीरीज ‘नवंबर स्टोरी’ (November Story) में एक एथिकल हैकर के रूप में नजर आने वाली हैं
तमन्ना भाटिया (Photo Credit: फोटो- @tamannaahspeaks Instagram)
highlights
- वेब सीरीज ‘नवंबर स्टोरी’ में नजर आएंगी तमन्ना भाटिया
- सीरीज में तमन्ना एथिकल हैकर का रोल प्ले कर रही हैं
- तमन्ना भाटिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं
नई दिल्ली:
फेमस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) अपने लुक्स और अदाकारी से फैंस का दिल जीतती रहती हैं. सोशल मीडिया पर तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के लाखों फॉलोअर्स हैं. तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) आगामी वेब सीरीज ‘नवंबर स्टोरी’ (November Story) में एक एथिकल हैकर के रूप में नजर आने वाली हैं. सात एपिसोड की इस सीरीज को निर्देशन राम सुब्रमणियन द्वारा किया गया है. तमन्ना के साथ इस सारीज में पासुपति, जीएम कुमार, अरुलदास और विवेक प्रसन्ना भी नजर आएंगे. तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने सीरीज में एथिकल हैकर अनुराधा का किरदार निभाया है जिसकी सबसे बड़ी चिंता उसके पिता के घर को बेचना है ताकि वह अपने अल्जाइमर का इलाज करा सके.
यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने बांटे ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स, कोरोना काल में ऐसे कर रही हैं मदद
रोल के बारे में बात करते हुए तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) कहती है ‘ अनुराधा एक युवा, स्वतंत्र, निर्भीक और बुद्धिमान महिला है जो अपने पिता को कत्ल के इल्जाम में दंडित होने से बचाने के लिए इल्जाम खुद पर लेती है. ऐसी मजबूत महिला के चरित्र को चित्रित करना जो कहानी की नायक है, मेरे लिए सबसे संतुष्टिदायक था. मेरे अब तक के करियर में सबसे मजेदार अनुभव था. ‘
यह भी पढ़ें: शनाया कपूर डांस के साथ ऐसे करती हैं मस्ती, देखें वायरल Video
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) फैंस से वादा करती है ‘ इस सीरीज में एक ‘सम्मोहक कहानी और अनूठी कथा’ है जो दर्शकों को अंत तक झुकाए रखेगी क्योंकि हत्या के चारों ओर रहस्य उजागर होता है.’
निर्देशक राम सुब्रमण्यन ने कहा, ‘नवंबर स्टोरी’ एक क्लासिक मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें अपराध के पीछे की सच्चाई को खोजने की खोज में छिपे हुए सत्य की एक श्रृंखला का खुलासा होता है. हम तमिल दर्शकों के लिए एक क्राइम थ्रिलर लाना चाहते थे, जो पहले कभी नहीं देखी गई. और हम ऐसी ही सीरीज लेकर आए है. ‘नवंबर स्टोरी’ 20 मई को हिंदी, तमिल और तेलुगु में डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होने वाली है.
First Published : 06 May 2021, 05:41:50 PM
For all the Latest Entertainment News, Web Series News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.
You must log in to post a comment.