बटलर समेत इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ी पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रहे हैं। टीम में वापसी करने वाले एलेक्स हेल्स, मोइन अली और लियाम डॉसन ने हालांकि पाकिस्तान सुपर लीग में भाग लिया है।
बेन स्टोक्स, क्रिस जॉर्डन और लियाम लिविंगस्टोन इस दौरे से हट गये हैं लेकिन ये खिलाड़ी इंग्लैंड की टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा हैं। इंग्लैंड की टीम 20 से 25 सितंबर तक कराची में चार टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलेगी। बाकी के तीन मैच लाहौर में 28 सितंबर से दो अक्टूबर तक खेले जायेंगे।
इंग्लैंड का पिछला पाकिस्तान का दौरा
इंग्लैंड क्रिकेट आखिरी बार साल 2005 में इंग्लैंड दौरे पर आई थी। इस दौरे पर टीम ने तीन टेस्ट और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली, जिसमें उसे बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को टेस्ट में 2-0 से मात दी थी जबकि वनडे में 3-2 से हराया था। हालांकि इन 17 सालों में दोनों ही टीमें लगभग पूरी तरह से बदल चुकी है।
वहीं टी20 में इंग्लैंड की टीम ने अपने शानदार फॉर्म में है। ऐसे में पाकिस्तान को इस बार मेहमान टीम को हराना इतना आसान नहीं रहने वाला है। इसके अलावा पाकिस्तानी टीम का एशिया कप के फाइनल में मिली हार के बाद से मनोबल काफी गिर गया है। इसके अलावा टीम के कुछ खिलाड़ी खराब फॉर्म और चोट से भी जूझ रहे हैं, जिससे उनकी परेशानी और अधिक बढ़ गई है।
You must log in to post a comment.