नई दिल्ली: 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने इस खेल से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। फेडरर लेवर कप में आखिरी बार टेनिस कोर्ट पर उतरेंगे। वह लंबे समय से घुटने के चोट के कारण परेशान रहे हैं और सर्जरी के बाद से वह वापसी नहीं कर पाए हैं। 41 साल के महान खिलाड़ी के संन्यास की घोषणा के बाद टेनिस के एक युग का अंत माना जा रहा है।
फेडरर ने अपने खेल से पूरी दुनिया को कई स्वर्णिम पल दिखाए हैं। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, ‘मेरी उम्र 41 साल है। मैंने 24 साल में 1500 से ज्यादा मैच खेले हैं। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि टेनिस ने मेरे साथ इतना अधिक उदारता से व्यवहार करेगा और अब मुझे यह पहचानना होगा कि मेरे प्रतिस्पर्धी करियर के अंत का समय है।’
बता दें कि लेबर की शुरुआत अगले सप्ताह लंदन में शुरू होगा। फेडरर अपने करियर के आखिरी एटीपी इवेंट में भाग लेंगे। फेडरर ने 24 साल के अपने इस करियर के दौरान रहे उनके प्रतिद्वंदी और दुनिया भर के फैंस को शुक्रिया कहा।
You must log in to post a comment.