टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने बुधवार को लेटेस्ट तस्वीरें जिम से शेयर की। इन तस्वीरों में वह एरियल एक्सरसाइज बहुत ही फिनिशिंग के साथ करती नजर आ रही हैं। उनकी फिटनेस और ये अंदाज देख ढेर सारे यूजर्स और सेलेब्स ने भी कमेंट्स किया। कुछ ही घंटों में हिना की इन तस्वीरों को तीन लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक कर डाला और इसी से समझ जाइए कि इंटरनेट पर ये तस्वीरें किस कदर पसंद की जा रही है।
पार्थ समाथन क्या बोले हिना को देख
हिना खान (Hina Khan) की तस्वीरों को देख कसौटी जिंदगी के 2 फेम पार्थ समथान ने भी रिएक्ट किया। वहीं फैंस तो हिना की फिटनेस के कायल हो गए। हिना खान के एरियल वर्कआउट (Hina Khan Aerial Workout) को देख कुछ ने लिखा कि आप बहुत दिलकश लग रही हैं तो किसी ने लिखा कि आप बहुत खूबसूरत हैं। हर अंदाज में आप प्यारी ही लगती हैं।
हिना खान का टीवी से फिल्मों तक का सफर
हिना खान (Hina Khan Career) एक जमाने में टीवी एक्ट्रेस हुआ करती थीं। आज वह इंटरनेशनल जगत पर मुकाम हासिल कर चुकी हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा से मशहूर होने वाली हिना खान ने ‘स्मार्टफोन’, ‘हैक्ड’, ‘अनलॉक्ड’, ‘विशलिस्ट’ और ‘लाइन्स’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
You must log in to post a comment.