Ranbir Kapoor और Alia Bhatt ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज होने से पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। लेकिन तब रणबीर के बीफ वाले पुराने बयान पर विवाद के कारण रणबीर और आलिया को दर्शन नहीं करने दिए गए। रणबीर और आलिया तब बिना दर्शन किए ही मुंबई वापस लौट आए थे, सिर्फ अयान मुखर्जी ही महाकाल के दर्शन कर पाए थे। लेकिन अब तीनों एक साथ महादेव के दर्शन के लिए सोमनाथ गए हैं।
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर शुरू किया था प्रोमोशन
Ayan Mukerji ने फिल्म के प्रोमोशन की शुरुआत बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद की थी। उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए हर कदम पर महादेव का आशीर्वाद लिया। अब जब ‘ब्रह्मास्त्र’ पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर चुकी है तो वो महादेव के दर्शन के लिए सोमनाथ पहुंचे।
रणबीर-आलिया की उज्जैन के महाकाल मंदिर में NO ENTRY, बीफ वाला बयान के रणबीर को पड़ गया भारी?
‘ब्रह्मास्त्र’ की अब तक की कमाई
Brahmastra को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को बनाने में उन्हें 10 साल लग गए थे। 9 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, शाहरुख खान और नागार्जुन अक्किनेनी नजर आए। पहले हफ्ते में ‘ब्रह्मास्त्र’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की, लेकिन सोमवार (12 सितंबर) से इसकी कमाई लगातार गिर रही है। बुधवार यानी 14 सितंबर को इस फिल्म ने सभी पांच भाषाओं में 10.53 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि एक दिन पहले ही इसने 12.50 करोड़ कमाए थे। ‘ब्रह्मास्त्र’ की 6 दिन की कमाई 146.25 करोड़ रुपये हो चुकी है।
You must log in to post a comment.