यात्रा में जनता से करीबी संवाद करने से राहुल, कांग्रेस दोनों में आएगा बदलाव


अनिल सिन्हा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अपने रास्ते पर थोड़ा आगे बढ़ चुकी है। वह तमिलनाडु से निकल कर केरल में आ गई है। हालांकि लोग कांग्रेस को पुरानी कहावत याद दिला रहे हैं कि दिल्ली अभी दूर है। भले ही, देश की सबसे पुरानी पार्टी यह दावा करे कि वह यात्रा के जरिए कोई राजनीति नहीं कर रही है, लेकिन किसी को इसमें संदेह नही होना चाहिए कि इस यात्रा के निश्चित राजनीतिक उद्देश्य हैं। यात्रा का विरोध करने वालों का यह सवाल भी बेमतलब है कि यात्रा कितनी राजनीतिक है। राजनीति गलत काम नहीं है। राजनीतिक पार्टियों को राजनीति करनी चाहिए और इसके बारे में बताना भी चाहिए। इस पर जरूर बहस होनी चाहिए कि कौन सी पार्टी क्या राजनीति कर रही है। यानी उसकी नीतियां क्या हैं और देश-समाज को लेकर उसके सपने क्या हैं। हमारे लोकतंत्र की एक बड़ी कमजोरी यह है कि मतदाताओं को पता ही नहीं है कि किस पार्टी की क्या नीति है। पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं को भी नहीं बताती हैं कि उनकी विचारधारा क्या है। क्या राहुल गांधी की यह यात्रा इस कमजोरी को कम करेगी? इस यात्रा से कांग्रेस को अपने विचार जनता के सामने लाने का मौका मिला है। साढ़े तीन हजार किलोमीटर की यात्रा में राहुल या उनके नेता चाहें या न चाहें उन्हें देश के ज्यादातर सवालों के बारे में अपनी नीतियां बतानी पड़ेंगी। इस क्रम में कई सवालों के जवाब देना उनके लिए मुश्किल भी होगा। गौर से देखें तो यात्रा की थीम काफी सोच-समझ कर बनाई गई मालूम होती है। कांग्रेस ने उन जरूरी मुद्दों को उठाया है जो देश के लिए महत्वपूर्ण हैं:

राहुल की अगुवाई वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (फोटोः PTI)

  • पहला मसला नफरत भरा माहौल बदलने का है। माना गया था कि रामजन्मभूमि विवाद हल होने के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों से देश को मुक्ति मिल जाएगी। लेकिन यह थमने का नाम नहीं ले रहा है। काशी और मथुरा ही नहीं, देश के अन्य हिस्सों में भी ऐसे झगड़े जोर पकड़ने लगे हैं। हिजाब का मुद्दा भी ऐसा ही है। गुजरात की सांप्रदायिक हिंसा का भूत भी पीछा नहीं छोड़ रहा। गुजरात गैंगरेप के अपराधियों का जेल से बाहर आना और उनका स्वागत होना भी यही दिखाता है कि यह बीमारी गंभीर है। इन सबके बीच नफरत छोड़ने का नारा देकर राहुल गांधी की इस यात्रा ने निश्चित रूप से एक सकारात्मक पहल की है।
  • यात्रा ने आर्थिक सवालों को दूसरा बड़ा मुद्दा बनाया है। इसमें महंगाई, बेरोजगारी जैसे सवाल तो खुद ही आ जाते हैं। वे सवाल भी आ जाते हैं कि सरकारी कंपनियों का निजीकरण हो या नहीं, शिक्षा, स्वास्थ्य पर सरकारी खर्च को कितना बढ़ाया जाए, नौकरी करने वालों को किस तरह की सुरक्षा दी जाए। किसानों को फसल का वाजिब दाम और अन्य सुविधाएं देने का क्या तरीका हो। इसमें कोई शक नहीं कि कांग्रेस के लिए इन सवालों का सामना करना मुश्किल होगा क्योंकि इनमें से कई सवाल उसकी आर्थिक नीतियों ने ही पैदा किए हैं।
  • यात्रा का तीसरा मुद्दा संघीय ढांचे के कमजोर होने का है। ऐसा नहीं है कि यह सवाल अतीत में नहीं उठा है। केंद्र और राज्यों में अलग-अलग पार्टी की सरकारें होने पर यह सवाल गहरा हो जाता है। केंद्र सरकार की ओर से राज्यों में विपक्षी पार्टियों की सरकार गिराने और राष्ट्रपति शासन लगाने की घटनाएं पहले भी होती रही हैं। इसे रोकने के लिए कानूनों में सुधार किए गए और दल-बदल कानून भी बना। लेकिन इसने अब बुरी शक्ल ले ली है। राज्यों की कई सरकारें इस तरह गिरी हैं, जिनमें दल-बदल कानून की धज्जियां उड़ गई हैं। इसके अलावा जीएसटी जैसे कई कानून बन गए हैं जिनसे राज्यों की स्वायत्तता में काफी कमी आई है। राज्य सरकार के राज्यपाल से संबंध भी लगातार विवादों के घेरे में रहे हैं।

सबसे बड़ा सवाल है लोकतंत्र के बदलते स्वरूप का। हमें यह स्वीकार करने में कोई संकोच नहीं होना चाहिए कि राजनीतिक शक्तियों का बहुत ज्यादा केंद्रीकरण हो गया है। इसमें नई टेक्नॉलजी का भी बड़ा योगदान है। अब फैसले तेजी से लिए जा सकते हैं और उन्हें बिना देरी के नीचे तक पहुंचाया जा सकता है।

ऐसे में, राहुल गांधी की इस बात में दम है कि लोगों से संवाद की जरूरत है क्योंकि टेक्नॉलजी ने सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों के जनता के साथ संवाद को एकतरफा बना दिया है। अमीरी की तारीफ करते-करते हम ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं कि सादगी से हमारा नाता टूट रहा है। अमीर-गरीब के बीच की खाई के बारे में भी हमने सोचना बंद कर दिया है। क्या ऐसे मुल्क में जहां अस्सी करोड़ लोग सरकारी राशन पर जीने के लिए मजबूर हैं, ऐसी स्थिति सही मानी जाएगी? पांच महीने चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा से सरकारी नीतियों की दिशा से जुड़े ऐसे सवाल बहस के केंद्र में आएंगे।

सत्ताधारी बीजेपी मानती है और यह बात उसके लोग कह भी रहे हैं कि कांग्रेसी पहले अपनी पार्टी को जोड़ने की फिक्र करें। यह सोच लोकतांत्रिक नहीं है। हर पार्टी को अपने-अपने स्तर पर देश के बड़े सवाल उठाने चाहिए। यह मानना भी सही नहीं है कि इस यात्रा से कांग्रेस को कोई लाभ नहीं होगा। क्या सरकार को कटघरे में खड़ा करना कोई मामूली सफलता है? जनता के साथ नजदीक से संवाद के बाद राहुल और कांग्रेस बदले बिना नहीं रह सकते। सच तो यह है कि इस यात्रा ने जाने-अनजाने उन्हें आजादी के आंदोलन की विरासत से सीधे जोड़ दिया है, जिसका मुख्य हथियार सत्यागह था। लंबे समय तक सत्ता में रहने से कांग्रेस प्रतिरोध के इस हथियार को भूल गई थी।

डिसक्लेमर : ऊपर व्यक्त विचार लेखक के अपने हैं

// Get the first script element, which we'll use to find the parent node var firstScriptElement = document.getElementsByTagName('script')[0];

// Create a new script element and set its id var facebookJS = document.createElement('script'); facebookJS.id = 'facebook-jssdk';

// Set the new script's source to the source of the Facebook JS SDK facebookJS.src="https://connect.facebook.net/en_US/all.js";

// Insert the Facebook JS SDK into the DOM firstScriptElement.parentNode.insertBefore(facebookJS, firstScriptElement); }());

function checkLogin(){ TimesGDPR.common.consentModule.gdprCallback(function(){ if(!window._euuser){ require(["login"],function(login){ login.init(); }); }}); } function callfunctiononload(){ /*if(isQuillEnabled){ var scrt=document.createElement('script'); scrt.type="text/javascript"; scrt.src="https://blogs.navbharattimes.indiatimes.com/wp-content/themes/langblogstheme/js/quill-compiled.js?ver=1"; document.getElementsByTagName("head")[0].appendChild(scrt);

// all cool browsers try { scrt.onload = applyingQuill; } catch(ex){} // IE 6 & 7 scrt.onreadystatechange = function() { if (this.readyState == 'complete') { try { applyingQuill(); } catch(ex){} } } } else { try { applyingComments(); } catch(ex){} }*/ if(isQuillEnabled){ try { applyingQuill(); } catch(ex){} } else { try { applyingComments(); } catch(ex){} } } function applyingQuill(){ try { applyingQuillComments(); } catch(ex){} if($('#search-form-field').length > 0){ Quill.init('search-form-field', false, null, null, 'hindi'); Quill.setLanguage('search-form-field', 'hindi'); } if($('#search-form-top-field').length > 0){ Quill.init('search-form-top-field', false, null, null, 'hindi'); Quill.setLanguage('search-form-top-field', 'hindi'); } /*if($('#search-form-topmobile-field').length > 0){ Quill.init('search-form-topmobile-field', false, null, null, 'hindi'); Quill.setLanguage('search-form-topmobile-field', 'hindi'); }*/ } $(function(){ callfunctiononload(); require(["tiljs/event"],function(event){ event.subscribe("user.login",function(){ $( '#timespointframe' ).attr( 'src', function () { return $( this )[0].src; } ); }); event.subscribe("user.logout",function(){ $( '#timespointframe' ).attr( 'src', function () { return $( this )[0].src; } ); }); })

}); $(window).load(function() { var themeClass="post-template-default single single-post postid-42857 single-format-standard group-blog masthead-fixed full-width singular style_nbt"; $('body').addClass(themeClass); });

var showInitAd = 'None'; var initAdUrl=""; if(_getCookie('intAd') !== '1'){ if(isMobile.matches){ if(showInitAd == 'Both' || showInitAd == 'WAP'){ initAdUrl="https://blogs.navbharattimes.indiatimes.com/defaultinterstitial?v=mob"; } } else { if(showInitAd == 'Both' || showInitAd == 'WEB'){ initAdUrl="https://blogs.navbharattimes.indiatimes.com/defaultinterstitial"; } } } if(initAdUrl){ _setCookie('prevurl',window.location.href,1); window.location.replace(initAdUrl); } var languageChannelName="nbt"; var siteId = '9830e1f81f623b33106acc186b93374e'; var domainName="indiatimes.com"; var ofcommenthostid = '294'; var ofcommentchannelid = '2147478026'; var appid = '117787264903013'; var commentText = {"name_required":"Please enter your name.","location_required":"Please enter your location.","captcha_required":"Please enter captcha value.","name_toolong":"Name cannot be longer than 30 chars.","name_not_string":"Name can only contain alphabets.","location_toolong":"Location cannot be longer than 30 chars.","location_not_string":"Location can only contain alphabets.","captcha_toolong":"Captcha cannot be longer than 4 chars.","captcha_number_only":"Captcha value can only be a number.","email_required":"Please enter your email address.","email_invalid":"Please enter a valid email address.","captcha_invalid":"Please enter a valid captcha value.","minlength":"You can t post this comment as the length it is too short. ","blank":"You can t post this comment as it is blank.","maxlength":"You have entered more than 3000 characters.","popup_blocked":"Popup is blocked.","has_url":"You can t post this comment as it contains URL.","duplicate":"You can t post this comment as it is identical to the previous one.","abusive":"You can't post this comment as it contains inappropriate content.","self_agree":"You can't Agree with your own comment","self_disagree":"You can't Disagree with your own comment","self_recommend":"You can't Recommend your own comment","self_offensive":"You can't mark your own comment as Offensive","already_agree":"You have already Agreed with this comment","already_disagree":"You have already Disagreed with this comment","already_recommended":"You have already Recommended this comment","already_offensive":"You have already marked this comment Offensive","cant_agree_disagree":"You can't Agree and Disagree with the same comment","cant_agree_offensive":"You can't Agree and mark the same comment Offensive","cant_disagree_recommend":"You can't Disagree and Recommend the same comment","cant_recommend_offensive":"You can't Recommend and mark the same comment Offensive","permission_facebook":"You can't post to facebook. Post permission is required.","offensive_reason":"Please select a reason.","offensive_reason_text":"Please enter a reason.","offensive_reason_text_limit":"Please enter less than 200 chars.","be_the_first_text":"Be the first one to review.","no_comments_discussed_text":"None of the comments have been discussed.","no_comments_up_voted_text":"None of the comments have been up voted.","no_comments_down_voted_text":"None of the comments have been down voted."};



Source link