चाइल्ड आर्टिस्ट
ये क्यूट सी बच्ची है बॉलीवुड की अप्सरा
आशा पारेख (Asha Parekh) ने 60-70 के दशक में खूब फिल्में कीं। उनका जन्म 2 अक्टूबर 1942 को गुजरात में हुआ। उन्होंने छोटी सी उम्र में ही इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया। दस साल की उम्र में मां फिल्म से उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू किया था।
सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस

ये क्यूट सी बच्ची है बॉलीवुड की अप्सरा
हालांकि बतौर एक्ट्रेस उनकी पहली फिल्म ‘दिल दे के देखो’ (Asha Parekh Debut) थी। इसके बाद वह बैक टू बैक कई फिल्मों में काम करती गई और एक समय ऐसा आया कि वह इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन बन चुकी थीं।
आशा पारेख की लवलाइफ

ये क्यूट सी बच्ची है बॉलीवुड की अप्सरा
वैसे तो आशा पारेख (Asha Parekh Pics) आजतक कुंवारी हैं। मगर उनका नाम आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन के साथ कई बार जुड़ा। डायरेक्टर नासिर हुसैन के साथ अफेयर पर एक बार आशा पारेख ने दिलखोल बातचीत की थी। उन्होंने बताया था कि वह नासिर से प्यार करती थीं मगर वह ये कभी नहीं चाहती थीं कि नासिर हुसैन अपने परिवार से अलग हो या उनकी शादी में किसी भी तरह की परेशानी आए। इसी वजह से मैने कभी शादी नहीं की।
आशा पारेख ने क्यों नहीं की कभी शादी

ये क्यूट सी बच्ची है बॉलीवुड की अप्सरा
अपनी लव लाइफ का जिक्र आशा पारेख ने बायोग्राफी द हिट गर्ल में भी किया है जिसे खालिद मोहम्मद ने लिखा है। वह ये भी कह चुकी हैं कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं। मगर मेरे मामले में भगवान जोड़ी बनाना भूल गए और मेरा कभी शादी का संयोग ही नहीं बन सका।
आशा पारेख को नहीं मिला मन पसंद….
उन्होंने ये भी कहा था कि वह हमेशा से चाहती थी कि वह सिर्फ तभी शादी करेंगी जब सब मन मुताबिक होगा। वह सिर्फ शादी का टैग लगाने के लिए इसे नहीं करना चाहती थी। उन्हें उनकी पसंद का साथी नहीं मिला तो उन्होंने शादी भी नहीं की।
You must log in to post a comment.