Jahaan Chaar Yaar Review: चूल्हे चौके से ऊबी महिलाओं की ‘मुक्ति’ की वकालत, चौसर पर स्वरा भास्कर की चौकड़ी


Movie Review

जहां चार यार

कलाकार

स्वरा भास्कर
,
शिखा तलसानिया
,
मेहेर विज
,
पूजा चोपड़ा
,
गिरीश कुलकर्णी
और
आदि।

लेखक

कमल पांडे

निर्देशक

कमल पांडे

निर्माता

विनोद बच्चन

रिलीज

16 सितंबर 2022

हिंदी सिनेमा की सांस फुला देने वाली भागदौड़ से दूर निर्माता विनोद बच्चन की बनाई फिल्मों का देसी स्वाद ही अलग है। वह ऋषिकेश मुखर्जी के सिनेमा को 21वीं सदी की रंग बदलती दुनिया में बचाए रखने की जी जान से कोशिश करते हैं। लीक से इतर कहानियां चुनते हैं। अधिकतर फिल्मी परिवारों से बाहर के ही कलाकार चुनते हैं। अच्छा म्यूजिक बनाते हैं और एक ठीक ठाक बजट में एक ठीक ठाक सी फिल्म बनाकर रिलीज भी कर देते हैं। बिना किसी बड़े फिल्मी कॉरपोरेट हाउस के सहारे के इतना कर लेना भी मुंबई फिल्म जगत में किसी पहाड़ हिलाने से कम नहीं है। ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘शादी में जरूर आना’ जैसी फिल्मों से विनोद बच्चन ने हिंदी सिनेमा में देसी कहानियों की एक लकीर खींची है। उनकी नई फिल्म ‘जहां चार यार’ इस लकीर को अगर और लंबा नहीं करती है तो कम से कम गाढ़ा जरूर करती है।



Source link

Leave a Reply


Deprecated: Function the_block_template_skip_link is deprecated since version 6.4.0! Use wp_enqueue_block_template_skip_link() instead. in /home/u305439794/domains/newspaperswale.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6078