इस टीवी को आप Exchange Offer में भी खरीद सकते हैं। अगर आप Exchange Offer के तहत इस टीवी को खरीद सकते हैं। पुराना टीवी देने के बाद आपको इस टीवी पर 11 हजार रुपए की छूट मिल जाएगी। LG की तरफ से इस टीवी पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है। साथ ही पैनल की गारंटी भी 1 साल की अलग से दी जा रही है। LG Smart TV में Quad Core Processor दिया गया है। साथ ही इसमें 60Hz Refresh Rate दिया जाता है।
साउंड पर भी LG ने काफी काम किया है। यही वजह है कि इस टीवी में आपको 10W Sound Output दिया जाता है। LG ने इसे साल 2020 में लॉन्च किया था। टीवी में 1GB RAM और 4GB Storage Option मिलता है। पिक्चर क्वालिटी के लिहाज से देखा जाए तो इस टीवी में आपको काफी अच्छी पिक्चर क्वालिटी मिलने वाली है। साथ ही LG Smart TV की सर्विस भी काफी अच्छी है। अगर आप आज इसे Flipkart से ऑर्डर करते हैं तो इसे 4-5 दिन के अंदर डिलीवर कर दिया जाएगा।
You must log in to post a comment.