Suresh Raina ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास | News & Features Network


Suresh Raina ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इसका मतलब यह है कि अब सुरेश रैना ने क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले लिया है. इस बात की जानकारी रैना ने खुद सोशल मीडिया पर दी है.

Suresh Raina ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मुझे मेरे देश भारत और अपने राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला जो मेरे लिए सौभाग्‍य की बात रही. मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं. मैं धन्यवाद करना चाहूंगा BCCI, UP Cricket, चेन्‍नई का…मेरे सभी फैंस को उनके समर्थन के लिए धन्‍यवाद…जिन्‍होंने मुझपर अटूट विश्वास जताया.

Suresh Raina ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. लेकिन वह उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आ रहे थे. साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी वे खेल रहे थे. हालांकि, पिछले आईपीएल 2022 सीजन की बात करें तो उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था.





Source link